Advertisement

Advertisement

Positive News -चामुंडा माता के मंदिर में कद्दू की दी जाती हैं बली

दिलीप सैन की रिपोर्ट
प्रतापगढ़ ।अरनोद उपखंड के अचनारा ग्राम पंचायत खेड़ी माताजीमंदिर में चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन माता के मंदिर में  भक्तों की भीड़ रही खेडियावाली चामुंडा माताजी  शक्तिपीठ पर  नवरात्रि को लेकर काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे यज्ञ हवन के साथ समापन हुआ वही मां के मंदिर में बलि की रस्म अदा की गई माता के मंदिरकी यह खूबी हे की  चामुंडा माता के मंदिर पर जीव हत्या नहीं की जाती है बल्कि कोहरे कद्दू की बलि दी गई इस दौरान पूरा मंदिर परिसर माता की जय घोष से गूंज उठा महाप्रसादी वितरित की गई यहाँ पर बलि देने की  रस्म 25 सालों से निभाई जा रही है श्रद्धालुओं ने बताया कि माता हमेशा से ही भक्तों को जीव हत्या नही करने के लिए कहती आ रही हे  व यहाँ पर आने वाले श्रद्धालुओ की माँ पर बडी ही आस्था हे मंदिर पर किसी जीव की बलि नहीं दी जाती है बल्कि माँ   कोहरे कद्दू की बलि ही मान्य करती है   व आसपास कै माता के मंदिरो पर भी यज्ञ हवन के नवरात्र का समापन हुआ इस दोरान माता के भक्तों ने मंदिरों पर खुब नाच गान किया गया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement