Advertisement

Advertisement

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने अजमेर दरगाह में की शिरकत,फिर पहुंची जयपुर,दिल्ली के लिए हुई भावभीनी विदाई


राजस्थान/जयपुर । आज बांग्लादेश की प्रधानमन्त्री ने राजस्थान में अपना कदम रखा जिसके बाद अजमेर दरगाह में माथा टेक कर दोनों देशो के बीच सम्बन्धो में मधुरता की दुआ मांगी । वहीं प्रदेश में हुए स्वागत से बांगलादेश प्रधानमन्त्री शेख हसीना बहुत की खुश दिखी जिसकी झलकिया विदाई के समय उनके चेहरे पर देखी जा सकती थी ।

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को रविवार को यहां उद्योग मंत्री  राजपाल सिंह शेखावत ने सांगानेर एयरपोर्ट पर भावभीनी विदाई दी। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री दोपहर में अजमेर से जियारत के बाद भारतीय वायुसेना के विशेष हेलीकॉप्टर से जयपुर एयरपोर्ट पहुंची और कुछ समय पश्चात एयर इंडिया के विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो गई।

इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री ओपी मीना, महानिदेशक पुलिस मनोज भट्ट, सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव पी के गोयल, जिला कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन एवं पुलिस कमिश्नर  संजय अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने आज प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में माथा टेका। उन्होंने भारत बांग्लादेश के संबंधों में प्रगाढ़ता एवं अमन-चैन की दुआ मांगी। उनका अजमेर पहुंचने पर राजस्थानी परम्परा के अनुसार ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया। दरगाह में भी उनका रेड कारपेट बिछाकर अभिनन्दन किया गया।


बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना अपने प्रतिनिधि दल के साथ आज प्रातः अजमेर पहुंची । उन्होंने सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में माथा टेका एवं चादर पेश की। उन्होंने अमन-चैन व दोनों देशों के संबंधों में मजबूती की दुआ मांगी। उनके साथ आए प्रतिनिधि मण्डल ने भी मजार शरीफ पर अकीदत के फूल पेश किए।


 ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में भी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री का दरगाह की परम्परा के अनुसार स्वागत किया गया। उनके आने से पहले पूरे दरगाह परिसर को खाली कराया गया। उनके स्वागत में मुख्य द्वार पर रेड कारपेट बिछाया गया। दरगाह के मुख्य द्वार पर दरगाह दीवान जैनुअल आबेदीन, दरगाह नाजिम कर्नल मंसूर अली खान, सहायक नाजिम मोहम्मद आदिल, अंजुमन के पदाधिकारी प्रतिनिधि एवं खादिम कलीमुद्दीन चिश्ती सहित अन्य खादिमों ने उनका इस्तकबाल किया। दरगाह की ओर से उन्हें प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया गया। अंजुमन कमेटी द्वारा भी सम्मान पत्र पढ़कर सुनाया तथा उन्हे भेंट किया।

बांग्ला भाषा में लिखा संदेश

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अंजुमन की विजिट बुक में बांग्ला भाषा में अपना संदेश लिखा।

“यह अल्लाह के वली का दरबार है। यहां आने से रूहानी फैहज मिलता है। दिल को सुकून मिलता है। यहां जो भी आता है , अपनी मुरादें पाता है। इनके दरबार में आने से अल्लाहताला हम सभी की दुआएं कबूल करता है। “

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement