हनुमानगढ़। राष्ट्रीय युवक परिषद हनुमानगढ़ की बैठक गुरूवार को जंक्सन स्थित जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष प्रवीन जैन की अध्यक्षता में समपन्न हुई। बैठक में गौभक्त व प्रतिष्ठित युवा हरजीत सिंह को मक्कासर का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। बैठक में जिला अध्यक्ष प्रवीन जैेन, उपाध्यक्ष राजेष सिंगला, महासचिव संदीप नारंग, सचिव मनोज तंवर,मदन बागड़ी, संयुक्त सचिव जसपाल कटारिया, प्रचारमंत्री ईषु जुनेजा ने हरजीत सिंह का माला पहनाकर परिषद में स्वागत किया। बैठक में परिषद के गांव मक्कासर के पूर्व अयक्ष कुलदीप सिंह औलख को पदौन्नत कर जिला कार्यकारिणी सदस्य नियुक्ति किया गया। इस मौके पर गुरूद्वारा गुरू सिन्ह सभा के प्रधान इद्र सिंह मक्कासर, सुखजीत सिंह, पाला सिंह, रामलाल लिबा, मनीष गोदारा, गुरलाल सिंह मान मौजूद थे। जिलायक्ष प्रवीण जैन ने गांव मक्कासर के नवनियुक्त अयक्ष हरजीत सिंह मक्कासर को अपनी कार्यकारिणी घोषित करने के निर्देष दिये।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे