Advertisement

Advertisement

हनुमानगढ़ पुलिस अपना विश्वास खो रही,जब तक निर्भय मामला पूर्ण नहीं होता हमारा संघर्ष जारी रहेगा । निर्भया न्याय समिति


हनुमानगढ़। जंक्शन की व्यापार मण्डल धर्मशाला में गुरूवार को निर्भया न्याय समिति की बैठक हनुमानगढ़ विकास समिति की अध्यक्ष सुमन चावला की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में वक्ताओं ने संबोधित करते हुये कहा कि मंजू अग्रवाल को पकडऩा पुलिस प्रशासन के लिये कोई गर्व की बात नही है क्यो कि अगर पुलिस प्रशासन बिना जनता के दबाव के मंजू अग्रवाल को गिरफतार करती तो वह पुलिस प्रशासन की कामयाबी होती। उन्होने कहा कि पुलिस ने मंजू अग्रवाल को गिरफतार केवल हनुमानगढ़ की जनता को शांत करने के लिये किया है ताकि हनुमानगढ़ की जनता के शांत होने के कुछ दिन बाद यह मामला फाईलों में दब कर रह जाये परन्तु हनुमानगढ़ की जनता निर्भया न्याय समिति के बैनर तले यह संघर्ष जारी रखेगी और इस 14 वर्षीय बच्ची को न्याय दिलवाकर रहेगी। बैठक को संबोधित करते हुये डॉ. सुमन चावला ने कहा कि हनुमानगढ़ की पुलिस अपनी जिमेवारी भुलती जा रही है क्यो कि इससे पहले भी अनेकों प्रकरण हुये है जिसमें पुलिस बिना जनता के दबाव के किसी भी अपराधी को गिरफतार नही करती है परन्तु अब हनुमानगढ़ की जनता जाग गई है  और अब पुलिस को उसकी जिमेवारी याद दिलवायेगी जिसके लिये सभी सदस्यों ने एक जुट होकर 7 अप्रैल सायं 5 बजे भगत सिंह चौक पर एक विषाल जनसभा का आयोजन किया जायेगा जिसमें मंजू अग्रवाल व उसकी जैसे अनेकों लोग जो इंसानियत को शर्मसार कर रहे है उन पर सत से सत कार्यवाही की जाये और उस 14 साल की बच्ची को न्याय मिल सके। उन्होने बताया कि जब तक उस बच्ची को न्याय नही मिलता निर्भया न्याय समिति शांत नही बैठेगी और आन्दोलन उग्र करेगी। इस बैठक में राजस्थान ब्राहमण महासभा महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष हेमलता जोशी, महिला कांग्रेस की साधना व्यास, डायरेक्टर सुनीता बराड़, महिला कांग्रेस से कान्ता लाडव, राजस्थान ब्राहमण महिला महासभा से दुर्गा शर्मा, प्रशान्त भारती, जितेन्द्र सारस्वत, माकपा नेता रघुवीर वर्मा, जितेन्द्र सारस्वत एडवोकेट, विजय जोषी एडवोकेट, महावीर स्वामी, व्यापारी अमरनाथ सिंगला, अग्रवाल समाज समिति से प्यारेलाल बंसल, पूर्व जिला प्रवक्ता कांग्रेस भवानी चाचाण, बलराज दोनवालिया, युथ कांग्रेस से रेशम सिंह माणुका, चन्द्र स्वामी एडवोकेट, कांग्रेस नेता गुरदीप चहल, सौरभ राठौड़, नवीन मिढ़ा, प्लाईवुड एसोसिएशन से दीपक अग्रवाल, सोमप्रकाश अग्रवाल, अमृत सिंगला, जसवंत भादू, विकास शर्मा, जयपाल जैन, मनोज शर्मा, मनफुल सिंह मास्टर, प्रहलाद शर्मा, टैपू युनियन से चन्द्रप्रकाष जैन, अमित तरड़, नवदीप राणा व अन्य सदस्य मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement