बिज़नस खबर । देश भर में जहाँ आमजन महंगाई की मार हर रोज झेल रहा हैं तो वहीं चीनी में भी मामूली गिरावट देखि गयी हैं । सरकार द्वारा किये गये फैसले के बाद से चीनी में प्रति क्विंटल 50 रूपये तक की गिरावट देखी जा सकती हैं ।
वहीं जी न्यूज़ मीडिया की वेबसाइट की माने तो तो सरकार द्वारा बाजार में चीनी की उपलब्धता को बढ़ाने और बढ़ती कीमतों को रोकने के लिए जून माह के मध्य तक पांच लाख टन तक कच्ची चीनी का शुल्क मुक्त आयात की अनुमति देने की घोषणा तथा चीनी का स्टॉक रखने की सीमा को बढ़ाकर अक्तूर 2017 तक करने के कारण लगातार दूसरे सप्ताह चीनी कीमतों पर दबाव रहा । इसी प्रकार चीनी के मिल डिलीवरी एम-30 और एस-30 की कीमतें 50-50 रुपए की गिरावट के साथ सप्ताहांत में क्रमश: 3,530-3,630 रुपए और 3,520-3,620 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुई ।
शुल्क सहित चीनी मिलगेट खंड में चीनी किन्नौनी की कीमत 50 रुपए की गिरावट के साथ 3,630 रुपए प्रति क्विंटल रह गई । जबकि चीनी दोराला और धामपुर की कीमतें 40-40 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 3,590 रुपए और 3,560 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुई ।चीनी बुढ़ाना, थानाभवन और धनोरा की कीमतें 35-35 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 3,605 रुपए, 3,600 रुपए और 3,615 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुई जबकि चीनी अस्मोली, सिम्भौली, सकोटी, खतौली और चांदपुर की कीमतें 30-30 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 3,610 रुपए, 3,620 रुपए, 3,570 रुपए, 3,610 रुपए और 3,570 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुई ।
चीनी नजीबाबाद और मोदीनगर 15-15 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 3,535 रुपए और 3,585 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुई. चीनी रामाला, मोरना और बागपत की कीमतें 10-10 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 3,540 रुपए, 3,545 रुपए और 3,550 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुई ।जबकि चीनी अनूपशहर की कीमत पांच रुपए की गिरावट के साथ 3,535 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुई ।दूसरी ओर चीनी तैयार एम-30 और एस-30 की कीमतों ने फुटकर विक्रेताओं का ध्यान आकर्षित किया और इनकी कीमतें 50-50 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 3,870-3,930 रुपए और 3,860-3,920 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुई।
वहीं चीनी के इस उतार-चढाव में मामूली राहत तो आम आदमी को मिली हैं लेकिन ये राहत तो शायद अभी तक ऊंट के मुहं में जीरा के समान ही हैं लेकिन कहते हैं की मंहगाई जितनी भी कम हो शायद सभी के लिए अच्छी खबर जरुर हैं ।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे