Advertisement

Advertisement

अमावस पर लगाया चावल और लस्सी का भंडारा



हनुमानगढ़ टाऊन कि अरोड़वंश शिव मन्दिर के आगे श्री शिव मन्दिर सत्संग भजन मण्डल द्वारा हर माह कि आज भी आमावस पर नि:शुल्क चावल व लस्सी का भन्डारा लगाया गया । इस मौके पर मधु सेतिया ने बताया महिला सत्संग भजन मण्डल द्वारा सत्संग में इकटठी धन राशि से हर माह की आमावस पर गरीबो एवं राहीगरों के लिये भन्डारा लगाया जाता हैआज भी भन्डारा लगाया गया भन्डारे में भारी संख्या में श्रदालुओं ने प्रसाद को ग्रहण किया । इस मौके पर बिमला करवां,मधु सेतिया,प्रेमलता शर्मा,लीलू बिलन्दी,नीतू छाबड़ा,मधु,श्रीमती डाबीवाल आदि महिला सत्संग भजन मण्डल की सदस्य उपस्थित थी । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement