हनुमानगढ़ टाऊन कि अरोड़वंश शिव मन्दिर के आगे श्री शिव मन्दिर सत्संग भजन मण्डल द्वारा हर माह कि आज भी आमावस पर नि:शुल्क चावल व लस्सी का भन्डारा लगाया गया । इस मौके पर मधु सेतिया ने बताया महिला सत्संग भजन मण्डल द्वारा सत्संग में इकटठी धन राशि से हर माह की आमावस पर गरीबो एवं राहीगरों के लिये भन्डारा लगाया जाता हैआज भी भन्डारा लगाया गया भन्डारे में भारी संख्या में श्रदालुओं ने प्रसाद को ग्रहण किया । इस मौके पर बिमला करवां,मधु सेतिया,प्रेमलता शर्मा,लीलू बिलन्दी,नीतू छाबड़ा,मधु,श्रीमती डाबीवाल आदि महिला सत्संग भजन मण्डल की सदस्य उपस्थित थी ।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे