मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रो पर बांधे परिण्डे


हनुमानगढ़ टाऊन । आज बुधवार को वार्ड नं.35 स्थित मिनि आंगनबाड़ी केन्द्र पर पक्षीयों के लिए पीने के पानी के परिण्डे बाधने का कार्यक्रम हुआ उक्त कार्यक्रम बाल कल्याण समाज समिति सदस्य देवीनन्दन चौधरी के सानिध्य में किया गया । मिनि आंगनबाड़ी केन्द्र पर कुल 10 परिण्डे बाधे गये । सुबह कार्यक्रम में केन्द्र संचालिका आशा,अमित मिश्रा कोषाध्यक्ष भाजपा नगर मण्डल,पवन कुमार मदान,अमन मदान,भगवान दास शाक्य एवं केन्द्र के बच्चों द्वारा परिण्डे बाधें गये । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ