Advertisement

Advertisement

स्काउट गाईड ने चलाया परिण्डा अभियान


श्रीगंगानगर । राजस्थान भारत सरकार व गाईड जिला मुख्यालय श्रीगंगानगर द्वारा पक्षियों के लिये परिण्डा अभियान का कलेक्ट्रेट परिसर से शुक्रवार को प्रारम्भ जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक तेजासिंह द्वारा करवाया गया।

सीओ स्काउट पवन कुमार ने बताया कि बढ़ती गर्मी को देखते हुए पक्षियों के लिये दाना पानी के लिये परिण्डे बांधकर अभियान की शुरूआत की गई है। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक रमेश चन्द्र, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक यशपाल असीजा, स्काउट स्थानीय संघ के अनिल कुमार स्वामी,प्रकाश रिणवा, महावीर सरावगी, इत्यादि उपस्थित थे। सीओ गाईड मोनिका यादव ने बताया कि परिण्डा अभियान के दौरान पार्कों, खेल मैदान, स्टेडियम तथा कलैक्ट्रेट परिसर सहित विभिन्न स्थानों पर परिण्डे लगाये जायेंगे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement