Advertisement

Advertisement

सोना देवी ने उठाया नहरबंदी पर सवाल,कहा काम नही तो नहरबंदी क्यूँ ?


पूरी कहानी विधायक के जुबानी

उनके साथ ओर भी कई लोग पहुंचे

रायसिहनगर - (संजय बिश्नोई )
जमींदारा पार्टी के प्रदेशाद्यक्ष उदयपाल झाझड़िया एवं रायसिंहनगर विधायक सोना देवी बाबरी ने गंगनहर बचाओ संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल के साथ हरिके हैड वर्कस,फिरोजपुर फीडर,मल्लांवाला हैड,45 आरडी बालेवाला हैड,86 आरडी,114 आरडी का पंजाब मे जाकर निरिक्षण किया । उन्होंने बंदी के दौरान करवाये जाने वाले कामों का निरीक्षण किया लेकिन काम की प्रगति हताश कर देने वाली थी। विधायक सोना देवी ने बताया कि हरिके हैड वर्कस का काम पिछले 6 महीने से चल रहा है । जिसके लिए बंदी की कोई खास जरूरत नही थी । वो काम तकरीबन पूरा हो जाएगा । इससे आगे हरिके से जहाँ हमारी दोनो नहरें निकलती हैं उनके बीच का काॅमन बैंक(बीच का पटड़ा) बैठा हुआ था जो तकरीबन 1 करोड़ 75 लाख की कीमत से बनना था जो अति जरूरी था जिसकी वजह से जनवरी मे 3 दिन की अघोषित बंदी हुई थी, उसका काम इतने रूपयों के बावजूद केवल बड़े बड़े पत्थर डाल के किया जा रहा हैं जिन्हे सिर्फ 1 सूत मोटी लोहे की जाली से लपेटा जा रहा है जिसकी गुणवत्ता ठीक नही है। इससे आगे बंगाली पुल पर 0 से लेकर 15 बुर्जी तक फिरोजपुर फीडर कच्ची है उसकी दोनो तरफ की बर्म कटी पड़ी है उसकी सिल्ट निकालने की पुख्ता व्यवस्था की बजाय औपचारिकता की जा रही है यानि 15 बुर्जी तक खाना पूर्ती के लिए सिर्फ 1 जेसीबी  लगा रखी है । विधायक ने बताया कि 15 आरडी पर एक पुराना पुल पूरे का पूरा कई सालों से नहर मे गिरा हुआ था उसे इस बार निकालकर साफ कर दिया गया जो कि बहुत अच्छी बात है ।
विधायक सोना देवी द्वारा आगे मल्लांवाला  हैड तक फिरोजपुर फीडर मे सैंकड़ों कटों के बारे में पूछने पर अधिकारियों का जवाब था कि राजस्थान सरकार ने इसका 10 करोड़ रोक लिया है। मल्लांवाला हैड से 45 आरडी बालेवाला हैड तक बिल्कुल कोई कट सही नही किया कोई अर्थ वर्क नही किया हुआ है।
  45 आरडी बालेवाला से हमारी गंगनहर अकेली शुरू होती है । वहाँ से आगे सिर्फ 4-5 बुर्जी मे कुछ काम हो रहा था कुछ जगह नहर के पटड़े साफ किये जा रहे थे तो एक जगह पटड़े एक तरफ टीप की जा रही थी । जब ठेकेदार से पूछा तो उसने बताया कि ये टीप एक ही तरफ सिर्फ ऊपर और नीचे से 4 फुट छोड़कर करनी है पर नीचे के 4 फुट मे बिल्कुल ईटें निकली हुई थी पर ठेकेदार कह रहा है हमारे एस्टीमेट मे नही है। उसके आगे पंजाब सीमा खत्म होने तक कहीं कोई काम नही चल रहा ।
इधर हमारा सिंचाई विभाग जनवरी मे वाल्व बंद करने के लिए बंदी ले रहा था और कह रहा था कि जो 400 - 500 क्योस्क पानी का लाॅसेज (छीजत) होता है वो वाल्व बंद करने से ठीक हो जाएगा । पर आज हमे उस वक्त हैरानी हुई जब पंजाब के फिरोजपुर डिविजन के एक्ससीएन जगतार सिंह ने अवगत करवाया की कोई वाल्व बंद नही किए जाने है बल्कि वाल्व रिपेयर करने है । जिस पर हमने एसई गंगानगर को अवगत करवाया तो संतोषजनक जवाब नही दिया। असल मे गंगनहर मे 4500 के करीब वाल्व हैं जिसमे से 1500 के करीब टूटे हुए हैं । वो वाल्व कंकरीट से बंद करने थे । पर ये उन्हे बंद ना करके उनकी रिपेयर करने जा रहे हैं ।

विधायक ने सिंचाई मंत्री को अवगत करवाया तो भी संतोषजनक जवाब नही मिला। इस मौके करड़वाली ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष तरुणज्योत बराड , गंगनहर बताओ  संघर्ष समिति के अध्यक्ष रणजीत सिंह राजू व समिति के प्रवक्ता संतवीरसिंह सहित अन्य मौजूद थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement