राष्ट्रीय खबर । देश में आधार कार्ड को लेकर काफी बवाल मचता रहा हैं वहीं समय-समय पर माननीय कोर्टो ने भी राज्यों और केंद्र की सरकार से जवाब तलब करते रहे हैं लेकिन उसके बावजूद भी सरकार हर दिन आधार को लेकर नया फैसला सुनाने में व्यस्त रहती हैं । उसी एक फैसले को लेकर कई सरकारी योजनाओं के लिए आधार को अनिवार्य बनाने पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को फटकार लगाई है । सुप्रीम कोर्ट ने इस बाबत केंद्र सरकार से पूछा कि जब हमने सरकारी योजनाओं के लिए आधार कार्ड को वैकल्पिक करने का आदेश दे दिया है तो आप इसके लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कैसे बना सकते हैं?
असल में मामला तब उजागर हुआ जब केंद्र सरकार ने एक बार फिर एक अजीबो-गरीब फैसला सुनाते हुए पैन कार्ड के लिए आधार अनिवार्य कर दिया हैं ।
वहीं सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा हैं की जब हम आधार को अनिवार्य नहीं करने का फैसला सूना चुके हैं तो आप बार-बार ये नया क्या ला रहे हो । हालंकि इसके जवाब में केंद्र सरकार का मानना हैं की आज कल फर्जी पेन कार्ड बनने लगे हैं जिसके कारण फर्जी हंस्ताक्षर कर कुछ लोग धन बटोरने में लगे हैं ।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे