अज्ञात अपराधियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज
दिलीप सेन की रिपोट
प्रतापगढ़ । बरगढ़ के युवक की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या की । प्राप्त जानकारी थाना अधिकारी सालमगढ़ को गोपनीय सूचना मिली कि पुलिस चोकी निनोर से पिपलोदा रोड़ पर राजस्थान सीमा के अन्दर एक सफेद रंग की फोर्ड टाईटेनियम गाड़ी नम्बर एम.पी. 13 सी.बी. 8096 में एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा हुआ है।सूचना पर जगनराम मीणा पुलिस उप अधीक्षक पीपलखूॅंट, रतनसिंह उप निरीक्षक थानाअधिकारी सालमगढ़ भंवरसिंह हैड कास्टेबल प्रभारी पुलिस चोकी निनोर मय पुलिस बल के मौके पर पहूॅंचे एवं राजस्थान सीमा के अन्दर खड़ी उक्त नम्बर की गाड़ी को चैक किया तो उसमें एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला। उसके पास मिले मोबाईल नम्बर से उसकी पहचान गोपाल पुत्र रतनलाल पाटीदार निवासी बरगढ़ थाना जावरा जिला रतलाम के रूप में हुई। जिस पर उसके परिजनों को सूचना दी गई एवं मृतक के शव को अरनोद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाकर पोस्टमार्टम करवाया। पोस्टमार्टम एवं प्रारंभिक जानकारी के अनुसार उसकी मृत्यु सिर में गोली लगने से होना ज्ञात आया हैं। वगैरा पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या करने एवं साक्ष्य मिटानेे की धाराओं में थाना सालमगढ़ पर प्रकरण दर्ज कर किया है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे