Advertisement

Advertisement

धड़ल्ले से चल रहा है " मौत के सौदागरों" का काला कारोबार


रायसिहनगर (संजय बिश्नोई ) इलाके में खुले आम नशा बिक रहा है। नशे का कारोबार चर्मोत्कर्ष पर है। आज कुछ मेडीसन शॉप से लेकर बड़े होलसेल विक्रताओ द्वारा बगेर किसी भय के नशे की दवाईयां कैप्सूल गोलिया बेची जा रही है ये मेडीसन विक्रता बेखोफ होकर" मौत के सौदागर "बन चुके हैं। मेडिकल विक्रताओ को सरकार द्वारा रोगो के उपचार की दवाएं बेचे जाने की अनुमति दी जाती है जिसमे कुछ दवाए बिना डॉक्टर पर्ची के बेचे जाने पर रोक भी है। कोरेक्स (सिप्ला ब्रान्ड)रोकाक्स, प्राक्सीवन, पॉरवन (सपासमो), अलप्रो, ट्राईका, डाइजोपॉम, हाइप्रोडोक्सन आदि दवाओ की बिक्री खुले आम हो रही है। इसमें अलप्रो, रोकाक्स (पीने की दवा) प्राक्सीवन की बिक्री अधिक मात्रा में की जा रही है। टीम द्वारा आये दिन छापे मारे जाते हैं फिर भी बाज नहीं आ रहे दवा विक्रता।


नव नवेली दुल्हन 


युवा वर्ग नशे में लिप्त हो चुके हैं। नशा खोरो की संख्या दिन प्रतीदिन बढ़ती जा रही है। 10-12 वर्ष के बच्चो से लेकर वयस्क तक द्वारा नशे का सेवन किया जा रहा है। नविवाहित मध्यम वर्ग के युवाओ को मातम मे बदलते देखा जा रहा है। किसी मां का बेटा बहिन का भाई बच्चों के पिता पत्नीयो के पति इस नशे की चपेट में आ रहे हैं। दुल्हने समय से पहले ही विधवा बन जाती है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement