Advertisement

Advertisement

पानी के लिए त्रस्त जनता ने बस स्टैंड पर मटके लेकर किया प्रदर्शन प्यासे लोगो का सब्र का बांध टुटा


न तो नल आते व न नलकूप सही हे पानी के लिये ग्रामीणो मे रोष 
दिलीप सेन 
प्रतापगढ़ । अरनोद उपखण्ड के सालमगढ मे कई दिनो से नल नही आ रहे हैं जिसको लेकर गांव के लोगो के रोष व्याप्त है ग्रामीणों ने बताया कि महीने में एक या दो बार ही नल आते हैं और कही कही मोहल्ले मे तो एक बार भी बडी मुशकिल से नल आ रहे हैं लोगो को टेकर से पानी डलवाना पड रहा है अभी तो गर्मी  शुरू नही हुई है और पानी की ईतनी परेशानी आने लगी है तो आगे क्या होगा।ओर कही जगह तो  हेडपप भी बंद पडे है चोहान घाटी के निचे हेडपप चार पाच महीने से बद पडा है  पंचायत की और से का कोई ध्यान नहीं जा रहा है कि गांव के लोग पानी पानी कर रहे है ओर उनको पानी नसीब नहीं हो रहा है जिससे ग्रामीणो मे रोष व्याप्त हे स्थानीय मिडिया ने भी इस मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया था वही सालमगढ़ क्षेत्र में  आखिरकार  पानी से त्रस्त जनता का  गुस्सा फूट ही गया  सालमगढ़ क्षेत्र के लोगो ने  अटल सेवा केंद्र पर जाकर अपनी परेशानियां बताइए लेकिन ग्राम पंचायत सचिव ने  कहां की सरपंच साहब नहीं है आने के बाद  बात करते हैं  इस पर ग्रामीणों का आक्रोश फूट गया स्थानीय बसस्टैंड पर जाकर खाली मटकी लेकर  प्रदर्शन किया   अटल सेवा केन्द्र के बाहर प्रदर्शन किया गया और सप्लाई करने वाले के खिलाफ कारवाई की मांग की वही महिलाओ ने कहा अगर सात दिन में व्यवस्था सही नहीं होती हैं तो बडा आनदोलन करेगी और पंचायत का भी पानी की व्यवस्था पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement