Advertisement

Advertisement

कल 10 बजे तक शुगर मील किसानो से लेगी गन्ना उसके बाद हो जाएगा बंद,चीनी की रिकवरी कम होना बना कारण


केसरीसिंहपुर /सोमनाथ नायक
गन्ना उत्पादक किसानों के दबाव के आगे प्रशाशन ने शुगर मिल में गन्ना लेने का समय दो दिन ओर बढ़ा दिया है । अब यह गन्ना 9 अप्रेल रविवार सुबह 10 बजे तक लिया जाएगा । इसकी सूचना शुगर मिल के महाप्रबन्धक रामनिवास जाट ने सुचना देते हुए बताया कि खनन राज्य मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी एंव जिला कलक्टर ज्ञाना राम के निर्देशानुसार यह समय बढ़ाया गया है । लेकिन इसमें एक शर्त रखी है कि गन्ना 75 प्रतिशत शुद्धता वाला होना चाहिए । किसान ताजा काट कर ही लेकर आए । हमारा प्रयास है कि किसानों का सारा गन्ना लिया जा सके । लेकिन चीनी की रिकवरी कम आने के कारण राज्य सरकार की ओर से यह निर्णय लिया गया था । गन्ना गत दिनों पड़ी गर्मी के कारण सुख भी गया । वही सप्ताह भर की कटाई के कारण भी रिकवरी एंव शुद्धता प्रभावित हुई । लेकिन किसानों के साथ मिल को लाभ में लेना है । ताकि इसका फायदा मिल सके ।

गन्ना उत्पादक समिति के सदस्यों ने इसका स्वागत करते हुए थोड़ा और समय बढाने की मांग की है । सचिव सतविंद्र सिंह ने बताया कि शांति पूर्वक हमारी बात सुनने ओर सकारात्मक रुख के साथ सहयोग के लिए जिला कलक्टर एंव महाप्रबन्धक का निर्णय स्वागत योग्य है ।

उधर मिल भी लगातार 11 हजार से ऊपर गन्ने की पिराई कर रही है । विगत 3 अप्रेल से सफाई करने के बाद इस पिराई पर बनी हुई है । अब तक 11.50 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई कर 1.95 लाख बैग चीनी के तैयार किये जा चुके है । वही डिस्टलरी में रैक्टिफाइड स्प्रिट के अलावा विद्युत उत्पादन कर डिस्कॉम को भी सप्लाई दी जा रही है ।

पहले 7 अप्रेल को सुबह 10 बजे तक गन्ना लिए जाने के नोटिस जारी किए गए थे । इस पर गन्ना उत्पादक समिति के सदस्यों ने तुरंत ही इस पर रोष जताया कर गन्ने लेने का समय बढाने की मांग महाप्रबन्धक से की थी । उनके जवाब देने के बाद जिला कलक्टर एंव खनन राज्य मंत्री से मिलकर खेतो में खड़ा 2 लाख क्विंटल गन्ने की व्यथा से अवगत करवा कर एक सप्ताह ओर गन्ना लेने की मांग किसानों ने की थी । जिस पर आज सुबह निर्णय लिया गया ।

अब तक मिल के आगे 135 ट्रालियां गन्ने से लदी खड़ी थी । इन सभी का नम्बर लगाकर मिल प्रशाशन ने रख लिया है । गत रात्रि तक 67 ट्रालियां खड़ी थी जिन्हें अंदर ले लिया गया था । सुबह निर्णय होने के बाद फिर से नम्बर लगाने शुरू किए गए ।

"हम आश्वस्त है कि प्रशाशन किसानों का सारा गन्ना लेगी । एक सप्ताह में सारा गन्ना खेतो से निकल कर मिल में पहुंच जाएगा । हमे इस शायद हेतु आंदोलन नही करना पड़ेगा ।" सतविंद्र सिंह सचिव गंगानगर गन्ना उत्पादक कृषक समिति 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement