हनुमानगढ़ टाउन के उत्तम पब्लिक स्कूल की प्रथम वर्षगांठ पर विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुय अतिथि बाबा बालकनाथ ,बालकृष्ण थरेजा अध्यक्ष डिस्ट्रिक प्रैस क्लब,रामनिवास माण्डन,प्रेम पूनिया व भंवर लाल थे । अतिथियो द्वारा मॉ सरस्वती के आगे दीप प्रजवलित कर व उतम सिंह राठौड़ के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारभ किया । विद्यालय के सचिव कविन्द्र सिंह शेखावत,चेयरपर्सन श्रीमती कैलाश कॅवर,डॉ किरण ने अतिथियो का माल्यार्पण कर स्वागत किया । प्रथम वर्ष गांठ के उपलक्ष में विद्यार्थियों द्वारा केके काटकर वर्षगांठ बनाई। नर्सरी से कथा 2 तक के विद्यार्थीयों में हथेली चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई । कथा 3 से 5 तक के छात्रों ने पेन्सिल रंगो से चित्रकला की प्रतियोगिता में बढचढ कर हिस्सा लिया । कक्षा 6 और 7 के विद्यार्थीयो ने निबंध लेखन और रंगोली प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखाया । कक्षा 8 और 9 के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओंने वाद विवाद प्रतियोगिता में मोबाईल फोन की जीवन में उपयोगिता एवं अनुपयोगिता विषय पर पक्ष विपक्ष ने अपने तर्क वितर्क दिए । वाद विवाद प्रतियोगिता में यलों हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । रेड हाउस में दीपाली,ध्रुव,पूरवा,अरमान,ब्लयू हाउस में खुशबू,शाहबाज,तनिसा,अरमान,ग्रीन हाउस में राहूल,रिद्वी,विशाली,शमीक्षा,यलो हाउस में आदित्या सोनी,किर्ती,कुमार गौरव,अर्चि ने भाग लिया । इस मौके पर सचिव कविन्द्र सिंह ने आये हुए अतिथियो का धन्यवाद करते हूए कहा कि शहरवासीयो का सहयोग से एक वर्ष में स्कुल ने काफी ऊॅचाईयो को छुआ है इसी प्रकार सभी के सहयोग से और अछा करने का प्रयास करते रहेगे । सचिव ने कहा स्कुल का सपना मेरे स्वर्गीय नाना श्री उत्तम सिंह राठौड़ का एक सपना था,उनके मन में था कि हनुमानगढ़ में कम खर्च पर अछी शिक्षा मिले, जिसको उत्तम स्कुल परिवार पूरा करने का हर सभव प्रयास करेगा ।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे