Advertisement

Advertisement

एक प्रयास -'मासूम जानों के सौदागर' -पार्ट-1 । Report Exclusive मुहीम बहनों/बेटियों/ओरतो के सम्मान में


कुलदीप शर्मा की कलम से

राष्ट्रीय खबर । देश भर में सरकार और तमाम लोग ओरत के सम्मान की बात करते देखे जाते हैं लेकिन असल जिन्दगी में इनका कितना सम्मान हैं वो आप और हम हर रोज देखते-सुनते और पढ़ते रहते हैं । आज रिपोर्र एक्सक्लूसिव डॉट कॉम के सम्पादक 'कुलदीप शर्मा' ने भी ऐसी ही एक मुहीम को जन्म दिया हैं जो की शायद इतिहास में पहली बार ही हो रहा होगा । हमे आप सभी का सहयोग चाहिए ताकि इन "मासूम जानों के सौदागर' विषय से वेबसाइट पर प्रकाशित होनी वाली कड़ीयो में उन सभी मासूमो के दर्दो को जनता-प्रशासन-सरकार तक पहुंचाया जा सके ।हर रोज ना जाने कितनी ही महिलाओं की आबरू तार-तार होती होगी । प्रदेश से लेकर देश में हर रोज हो रही शर्मनाक घटनाओं ने हमे अंदर तक झकझोर दिया हैं ।



नाबालिग बालिका से हर रोज होती थी दरिंदगी

एक मासूम बच्ची को बहला-फुसला कर हनुमानगढ़ लाकर उसको एक लाख में बेच दिया जाता हैं उसके बाद शुरू होता हैं वो गंदा खैल जो हेवानियत की सारी हदे पार करता गया । हर रोज नाबालिग को 4-4 लोगो द्वारा अपने हवस का शिकार बनाया जाता हैं हर रोज इस गंदे खैल और इंसानियत एवं ममता को शर्मसार कर देने वाली घटना ने ना तो उस मंजू अग्रवाल का दिल पिंघला पाया और ना ही सता धारियों की चुपी को तोड़ पाया ।

हिम्मत तो नाबालिग में दिखी पर न्याय कब तक ?

एक राष्ट्रीय स्तर के समाचार पत्र को नाबालिग द्वारा दिए गये साक्षात्कार में पीड़ित मासूम ने जज्बा दिखाते हुए कहा था की 'मुझे इस जंग को लड़ना हैं ताकि फिर कोई मासूम इनलोगों के चंगुल में ना फसे और अगर फसे तो उनको कड़ी सज़ा मिल सके' । जिसके बाद अगले दिन ही उस नाबालिग के स्वास्थ्य में सुधार होने पर उसे शहर छोड़ दिल्ली भेज दिया गया था । उसके जज्बे को देखते हुए उसके होंसले को हमारा सलाम हैं । लेकिन अब देखते हैं उस नाबालिग को असली न्याय कब तक मिल पाता हैं ।

हनुमानगढ़ शहर दिखा गम्भीर,नाबालिग ने भी किया था शहर का धन्यवाद

जब से इस शर्मनाक मामले का आमजन को पता चला हैं तब से लेकर समाजिक,धार्मिक,राजनेतिक(सतापक्ष को छोड़कर) स्वंयसम्भु संगठनों के साथ-साथ आम लोगो में भी आक्रोश दिखा था । लगातार सन्घर्ष हुआ पुलिस पर दबाब बढ़ा जिसके बाद पुलिस ने अपने कार्यो में तेज़ी शुरू की थी ।आखिर वो वक्त भी आ गया था जब इस दरिंदगी को अंजाम देने वाले मुख्या सरगना पुलिस के हथे चढ़ गई । शहर और आमजन की गम्भीरता अब भी जारी हैं हर रोज सभी संगठन मिलकर उस मासूम को न्याय दिलवाने का प्रयास कर रहे हैं वहीं दिल्ली जाने से पहले मासूम पीडिता ने भी उन तमाम लोगो का धन्यवाद किया जो उसको न्याय दिलवाने के लिए सड़को पर उतरे ।

अब भी हर रोज होता हैं संघर्ष

मामले को इतना समय बीत जाने के बाद भी संगठनो ने अपने संघर्ष को छोड़ा नहीं हैं । आज भी हर रोज संघर्ष को लेकर नई-नई प्लानिग तेयार की जाती हैं ताकि उस मासूम पीड़िता को न्याय दिलवाया जा सके । उनके हर दिन के संघर्ष ने पुलिस प्रशासन पर भी बहुत दबाब बनाया हुआ हैं जिसके बाद जानकारों की माने तो पुलिस भी अब हर कदम फूंक-फूंक कर रख रही हैं । 

कहाँ गायब हो गये उच्च स्तरीय पहुंच वाले लोगो के नाम ?

इस मामले को लेकर वहीं कुछ स्थानीय मीडिया ने खुल कर लिखा तो उसमे काफी ऐसे लोगो का जिक्र किया गया जो रसूखदार/राजनेता/धनाढय/होटल संचालको का नाम पुलिस को खबरों के माध्यम से संकेत दिए गये थे । उसके अलवा तमाम उन लोगो के नाम भी सामने लाये गये जो शहर से अचानक कुछ समय के लिए गायब भी हो गए थे । लेकिन पुलिस आज तक उन लोगो तक पहुंची या नहीं शायद किसी को पता नहीं लग पाया हैं वहीं पुलिस ने भी प्रेस वार्ता में कुछ उच्च लोगो के नाम आने के संकेत मिले थे । लेकिन आज भी पुलिस के हाथ खाली हैं बात कुछ हजम नहीं होती हैं ।

कितनी मासूम हर रोज होती होगी दरिंदगी की शिकार

रिपोर्ट एक्सक्लूसिव डॉट कॉम की 'मासूम जानों के सौदागर' में इस ख़ास पेसकश का मकसद उन तमाम महिलाओं/लड़कियों और मासूमो को बचाने का हैं जिनको हर रोज देश भर में जाने-अनजाने या षड्यंत्रपूर्वक तरीके वेश्यावृति के धंधे में उढ़ेल दिया जाता हैं । सोच कर भी बड़ा झटका लगता हैं की उन तमाम मासूम लड़कीयों/ओरतों की हर रोज जिस्म के बाजारों में बोली लगती हैं जिनका हर रोज चिर हरण होता हैं । किसी को मजबूरी तो किसी को जबरदस्ती इस गंदे दलदल में डाल दिया जाता हैं । कितना अजीब देश हैं अपना जहाँ हम अपनी बहन/बेटी/माँ/बीवी को सुरक्षित नहीं रख पा रहे हैं । हमारी पहल और कड़ी तब तक जारी रहेगी जब तक की इन मासूमो के लिए सरकार कोई कदम ना उठाये ।

रिपोर्ट एक्सक्लूसिव तमाम बहनों/बेटियों/ओरतो/मासूमो तक पहुँचने का करेगा प्रयास

रिपोर्ट एक्सक्लूसिव डॉट कॉम अपनी खास पेशकश 'मासूम जानों के सौदागर' की हर कड़ी में उन तमाम बहन/बेटियों/ओरतो/मासूमो तक पहुँचने का प्रयास करेगा जो इस दलदल में किसी तरीके से आ गई हैं या उन्हें जोर जबरदस्ती से बैठा दिया हैं । उनका नाम/पता/शहर को गुप्त रख कर उनकी पीड़ा को हम आमजन तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे । अगर आपके यहाँ भी कुछ ऐसा होता हैं तो हमे जरुर सूचित करे ताकि हम उनकी पीड़ा को आमजन तक पहुंचा कर सरकार और स्थानीय प्रशासन को जगा सके ।

Kuldeep Sharma Journalist
अगर आपको इस खबर को लेकर कोई शिकायत/सुझाव/विचार हैं तो हमे जरुर लिखे क्यूँ की आपके विचार हमारे लिए अनमोल हैं आप हमे ईमेल कर सकते हैं । Email - Reportexclusive.com@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement