हनुमानगढ़। स्थानीय सैक्टर नबर 12 में स्थित गुरूद्वारा शहीद बाबा दीप सिंह में श्री गुरू अर्जुन देव जी का शहीदी समागम दीप सिंह जी 28 मई को मनाया जायेगा। इस उपलक्ष्य में संगतों द्वारा 18 अप्रैल से प्रतिदिन दोपहर 3 से 5 मई तक श्री सुखमणी साहिब के पाठ किये जा रहे है। गुरूद्वारा साहिब के मुख्य सेवादार भाई बलजीत सिंह बिल्ला ने बताया कि 27 मई को संगतों द्वारा पांच प्यारों की अगुवाई में श्री गुरू ग्रंथ साहिब की हजूरी में अमृत वेले नगरकीर्तन निकाला जायेगा जो कि सुबह 4 बजे गुरूद्वारा साहिब से रवाना होकर सैक्टर 12 में हरजस करती हुई वापिस गुरूघर में सामाप्ति होगी।
ये भी पढ़े -रायुप ने जिला कलेक्टर को सोंपा ज्ञापन, रिले केंद्र के पास रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज बनाने की उठाई मांग
मुय कार्यक्रम 28 मई को श्रीसुखमणी साहिब के पाठ संगतों द्वारा किये जायेगे व सहज पाठ के भोग डाले जायेगे व इसके पश्चात 12:30 बजे तक धार्मिक दीवान सजाये जायेगे जिसमें भाई मनजिन्द्र सिंह जी व भाई गुरप्रीत सिंह श्रीगंगानगर वाले कथा कीर्तन द्वारा निहाल करेगे। कार्यक्रम को लेकर संगतों में जबरदस्त उत्साह है। गुरू का लंगर अटूट बरताया जायेगा और ठण्डे मीठे जल की छबील लगाई जायेगी। 30 मई को धार्मिक यात्रा प्रात: 5 बजे गुरूद्वारा साहिब से रवाना होकर तलवण्डी साबों, महेतेआना, राडा साहिब, गुरूद्वारा परिवार बिशोड़ा, साहिब, श्रीआनन्दपुर साहिब, श्रीमनीकरण साहिब, गोविन्दवाल साहिब एवं श्री दरबार साहिब से श्रीअमृतसर साहिब होते हुये 3 जुन को वापिस गुरूघर पहुचेगी। टूर हेतु लगजरी बसे संगतों को लेकर जायेगी ।
ये भी पढ़े -रायुप ने जिला कलेक्टर को सोंपा ज्ञापन, रिले केंद्र के पास रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज बनाने की उठाई मांग
मुय कार्यक्रम 28 मई को श्रीसुखमणी साहिब के पाठ संगतों द्वारा किये जायेगे व सहज पाठ के भोग डाले जायेगे व इसके पश्चात 12:30 बजे तक धार्मिक दीवान सजाये जायेगे जिसमें भाई मनजिन्द्र सिंह जी व भाई गुरप्रीत सिंह श्रीगंगानगर वाले कथा कीर्तन द्वारा निहाल करेगे। कार्यक्रम को लेकर संगतों में जबरदस्त उत्साह है। गुरू का लंगर अटूट बरताया जायेगा और ठण्डे मीठे जल की छबील लगाई जायेगी। 30 मई को धार्मिक यात्रा प्रात: 5 बजे गुरूद्वारा साहिब से रवाना होकर तलवण्डी साबों, महेतेआना, राडा साहिब, गुरूद्वारा परिवार बिशोड़ा, साहिब, श्रीआनन्दपुर साहिब, श्रीमनीकरण साहिब, गोविन्दवाल साहिब एवं श्री दरबार साहिब से श्रीअमृतसर साहिब होते हुये 3 जुन को वापिस गुरूघर पहुचेगी। टूर हेतु लगजरी बसे संगतों को लेकर जायेगी ।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे