Advertisement

Advertisement

किसान लेंगे अपने हक का पानी,प्रशासन ठप्प करने की तैयारी में जुटे किसान । Report Exclusive


केसरीसिंहपुर /सोमनाथ नायक
सिंचाई पानी 25 सौ क्यूसेक लेने की मांग को लेकर शुक्रवार को होने वाले किसान आंदोलन के तहत मंगलवार को बैठक का आयोजन करीज़ही उपज मंडी समिति सभाहाल में अखिल भारतीय किसान सभा के संयोजक हरजीत सिंह लाटरी की अध्यक्षता में हुआ। इसमें आंदोलन को सफल बनाने के लिए क्षेत्र में किसानों को जागरूक करने हेतु पांच टीमो का गठन किया गया । जो गांवों में जाकर किसानों को प्रशाशन ठप्प करने के आंदोलन में पहुंचने की अपील करेंगी। गंग नहर बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक रणजीत सिंह राजू ने बताया  कि हमारा इस वर्ष  में एक लाख क्यूसेक पानी शेष बचा हुआ है । जो हमे इस वर्ष में नही मिला । यह वर्ष 20 मई को समाप्त हो जाएगा । इसलिए शेष बचा पानी लेने हेतु किसान कृत संकल्पित है । किसानों को इसका दोहरा नुकसान उठाना पड़ रहा है । कृषि  विभाग अनुसार नरमे की बिजाई का समय 15 मई तक का है । इस स्थिति में बिजाई भी नही हो पाएगी । इससे पहले कपास की बिजाई भी नही हो पाई । यदि ऐसा हुआ तो किसानों को आर्थिक संकट से गुजरना पडेगा । किसानी को बचाने के लिए ही किसानों को आंदोलन करना पड़ रहा है । बैठक में अमृतपाल सिंह,  मास्टर केवल सिंह, लखविंद्र सिंह, मेजर सिंह, अजायब सिंह , राज बराड़, राजवंत सिंह, रणजीत सिंह, तारा सिंह, गुरविंदर सिंह आदि शामिल हुए । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement