![]() |
डिपो होल्डर नदारद,दूरदराज से आने वाले लोग परेशान |
दुरदराज गांवों से आने वाले कार्डधारक परेशान
ग्रामीणों में रोष नहीं मिलता राशन
रायसिहनगर (संजय बिश्नोई) समीपवर्ती ग्राम पंचायत थान्देवाला मे प्रस्तावित डिपो होल्डर पर दुर से आने वाले ग्रामीणों ने रोष व्यक्त किया और कहा कि 8 से 10 किलोमीटर दूर से पैदल चलकर जब भी राशन लेने आते हैं तो डिपो होल्डर नदारद ही रहता है और डिपो पर ताला लटका रहता है जब राशन कार्ड धारक को हर माह मिलने वाला राशन जिनमें बी पी एल परिवार अन्नपूर्णा परिवार जैसे राशन कार्ड धारक अपनी पीड़ा बयां कर रहे हैं कि डिपो होल्डर द्वारा सारा दोष पोष मशीनों पर धोया जा रहा है
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे