![]() |
पेट्रोल-डीज़ल के दामो में आई कटोती (फ़ाइल फोटो) |
नेशनल न्यूज़ । देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीज़ल के दामो में कल कटोती देखी गयी हैं । वहीं जानकारी के अनुसार बीती रात सोमवार से तेल की कीमतों लागू होगी । दामो में भरी कमी करते हुए पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 2.16 रुपये और डीजल की कीमत में 2.10 रुपये की कमी की गई । नई कीमतें सोमवार (15 मई) मध्यरात्रि से लागू होंगी । बीते एक मई को पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर दो पैसे और डीजल की कीमत में प्रति लीटर 52 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी ।
इससे पहले 16 अप्रैल को पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 1.39 रुपये और डीजल की कीमत में प्रति लीटर 1.04 रूपये की बढ़ोतरी की गई थी ।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देश की सबसे बड़ी ईंधन विक्रेता कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्प (आईओसी) ने कहा कि पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 2.16 रुपये और डीजल की कीमत में 2.10 रुपये की कमी की गई है । वहीं बताया जा रहा हैं की दिल्ली में मंगलवार (16 मई) से पेट्रोल की कीमत 65.32 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 54.90 रुपये प्रति लीटर होगी ।
वहीं तेल कम्पनियों द्वारा पेट्रोल-डीज़ल के दामो में की गयी कटोती से महंगाई में थोड़ी बहुत कमी जरुर आएगी तो वहीं आमजन को भी राहत मिलेगी ।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे