Advertisement

Advertisement

अंतराष्ट्रीय मज़दूर दिवस पर निकली रैली

मज़दूर दिवस पर रैली निकालते मज़दूर 
केसरीसिंहपुर / सोमनाथ नायक
अंतरराष्ट्रीय मज़दूर दिवस पर सोमवार को सीटू एंव धान मंडी मज़दूरों ने रैली निकाली एंव सभा कर शिकागो के शहीदों को श्रद्धांजलि दी । यहां भगतसिंह चौंक से निकली रैली में "मज़दूर एकता जिंदाबाद" " शिकागो के शहीदों को लाल सलाम" के नारे लगाते हुए धान मंडी , बस स्टैंड, मुख्य बाजार से होते हुए वापिस भगतसिंह चौंक पहुंचे । यहां सभा कर कामरेड सोहन सिंह मंडेर, करनैल सिंह, लक्ष्मण राम, वीर सिंह आदि ने सम्बोधन में मज़दूरों को एक होने का आह्वान करते हुए शिकागो के शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए । एंव बताया कि मज़दूरों की इसी क्रांति में शहीद हुए मज़दूरों से वहां की भूमि खून से लाल हो गई थी । तभी से मज़दूर दिवस एक मई को मनाया जाने लगा । वक्ताओं ने मज़दूरों को पेंशन , जीपीएफ, स्वास्थ्य बीमा सहित शुरू करने की मांग भी रखी । एंव सरकारों को मज़दूरों के हित में फैंसले लेने की मांग की । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement