हनुमानगढ। राष्ट्रीय युवक परिषद हनुमानगढ द्वारा बुधवार को अतिरिक्त मुख्य औषधी नियंत्रक अधिकारी डीएस उप्पल व अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक निर्मला बिश्नोई को नशीली दवाओं के कारोबार पर रोक लगाने बाबत व कार्यवाही करने बाबत जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के अनुसार पिछले कुछ समय से जिले में नशीली दवाओं व गोलियां, कैप्सुल का चलन बढ गया है। इसमें जिले के युवा नशे का शिकार हो रहे है। नशे के लिये युवक चोरी व मारपीट कर रूपये छीन लेते है। आये दिन महिलाओं केसाथ चैन स्नैचिंग जैसे वारदात हो रही है यह सब इस नशे के कारण ही है। राष्ट्रीय युवक परिषद ने अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त मुख्य औषधी नियंत्रक अधिकारी से एक विशेष दल गठित कर ऐसे मामलों पर कार्यवाही करने की व ग्रामीण क्षेत्रों की दवाईयों की दुकानों पर विशेष ध्यान देने की मांग की है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन, सचिव मदन बागडी, संयुक्त सचिव दुलीचन्द कारगवाल, कैलाश मक्कासर, विजय पटोदिया, परार्मश समिति सदस्य केदार गुप्ता, परसाराम नंदा, शेरपाल सिंह जादौन व अन्य सदस्य मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे