Advertisement

Advertisement

कांग्रेस ने शेरगढ़ पुलिस चौकी में एम्बुलेंस 108 देने की उठायी मांग,जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन | Report Exclusive

हनुमानगढ। जंक्शन में बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला कलक्टर को मुण्डा शेरगढ पुलिस चौकी में एम्बुलेन्स 108 देने बाबत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के अनुसर ग्राम पंचायत मुण्डा की शेरगढ पुलिस चौकी में पिछले कई वर्षो से स्वास्थय विभाग ने 108 एम्बुलेन्स की सेवा दे रखी थी जो आस पास के सभी ईलाकों में बीच में और जिला अस्पताल से कम दूरी पर थी। शेरगढ एक बहुत मेगा हाईवे व चौरास्ता होने के कारण आये दिन दुर्घटना होती रहती है जिस कारण वहां हर समय 108 एम्बुलेन्स की आवश्यकता रहती है। और पिछले तीन माह से शेरगढ पुलिस चौकी ने 108 को वहां से हटा दिया है जिस कारण मेगा हाईवे पर होने वाली दुर्घटनाओं में एम्बुलेन्स देरी से पहुचने के कारण दुर्घटना में चोटिल का ईलाज देरी से शुरू हो पाता है अगर इस समस्या को सामाधान जिला प्रशासन द्वारा नही किया गया तो मजबुरन आन्दोलन करना होगा। इस मौके पर प्रकाश रोझा, इशाक खान,, चन्द्रकैलाश स्वामी, योगेश झोरड, रामकुमार झोरड, राजीव चौधरी व अन्य सदस्य मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement