क्राइम न्यूज़ । क्या आपने कभी सूना हैं की एक वकील अपनी महिला क्लाइंट से फीस देने के बावजूद भी केस लड़ने के लिए अस्मत की मांग करता हैं . अगर नहीं सूना तो आज हम ऐसे ही एक रोचक किसे की बात करने वाले हैं जिसमे एक महिला ने वकील पर केस के बदले अस्मत देने की बात कहते हुए थाणे में मामला दर्ज़ करने की अपील की हैं
बी.कचहरी के एक वकील द्वारा पीड़ित महिला के केस की पैरवी करने के लिए घिनौनी शर्त रखने का मामला सामने आया है। आरोप है कि वकील ने पीड़िता से पहले तो 10 हजार रुपए बतौर फीस ले लिए और जब महिला के केस में उन्होंने कुछ नहीं किया तो महिला ने उनपर केस को आगे बढ़ाने का दबाव बनाया।
जिस पर वकील साहब ने उसके सामने केस लडऩे की शर्त पर अपने साथ रात बिताने का दबाव बनाया।
महिला ने मामले की श्किायत कविनगर पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नन्दग्राम इलाके में रहने वाली पीड़ित महिला का कहना है कि उसका पति के साथ कोर्ट में मामला विचाराधीन है। केस की पैरवी के लिए उसने एक वकील से संपर्क साधा। वकील ने उसके केस को मजबूती से लडऩे का भरोसा दिया और उससे फीस के रूप में 10 हजार रुपए ले लिए। इसके बाद भी महिला के केस में जब कोई उन्नति नहीं हुई तो उसने वकील पर पैसे वापस करने या फिर केस की मजबूत पैरवी करने का दबाव बनाया। इस पर आरोपी वकील ने महिला से कहा कि वह पहले उसके साथ एक रात बिताए तब वह उसके केस को मजबूती से लडेंग़े।
अब पुरे मामले को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शुक्रवार को महिला ने मामले की शिकायत कविनगर पुलिस से की है। एसएचओ कविनगर हेमंत राय का कहना है कि महिला ने शिकायत दी है। उसकी शिकायत के बारे में बार अध्यक्ष को अवगत करा दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वहीं इस प्रकार के मामलो के बाद वकीलों की छवि पर भी दाग लगना कोई बड़ी बात नहीं हैं । लेकिन अब जांच के बाद ही पता चल पायेगा की वकील द्वारा इस घिनोनी हरकत को करने में दिलचस्पी क्यूँ ली ।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे