क्राइम न्यूज़ । कहते हैं की प्यार इंसान के बस की बात नहीं होती हैं । ये किसी के साथ हो सकता हैं । देश में हर रोज ऐसे कई मामले सामने आते हैं जो वास्तव में हमे सोचने पर मजबूर कर देते हैं । वहीं अब खबर आ रही हैं की प्यार कब, कहां और किससे हो जाए, कुछ भी कहा नहीं जा सकता है। इसलिए कहावत है कि प्रेम अंधा होता है। वह जात-पात पैसा दौलत कुछ नहीं देखता है।
एक ऐसा ही मामला सामने आया है इटारसी में। जहां एक भांजे का दिल उसकी मामी पर आ गया। इसके बाद उन्होंने शादी कर ली। इटारसी निवासी नीलेश गोहे हलवाई का काम करता है। कुछ समय से वह अपनी ही मामी से प्रेम करने लगा था। इसके बाद 24 मई को दोनों ने प्रेम-विवाह कर लिया। वहीं मामले में महिला के परिजनों ने बैतूल केशाहपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
शादी के बाद से ही दोनों पति-पत्नी सोमलवाड़ा खुर्द गांव में अपने किसी रिश्तेदार के घर में रह रहे थे। जिनकी तलाश बैतूल थाने के अंतगर्त आने वाले शाहपुर थाना पुलिस को थी। पुलिस को जब उनके सोमलखुर्द गांव में रहने की सूचना मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उनको पकड़ा है। दरअसल शादी से नाखुश महिला के परिजनों ने मामले की शिकायत शाहपुर थाने में दर्ज कराई थी।
रिश्ते के इस विवाह से महिला के परिजन नाराज थे, उन्होंने शादी के बाद ही बैतूल जिले के शाहपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर दोनों को पकड़ा और अपने साथ ले गई है।
वहीं इस मामले ने एक बार फिर रिश्तो को शर्मसार कर दिया हैं । प्यार अँधा हैं सूना था लेकिन इतना अंधा भी नहीं होना चाहिए की वो अपने रिश्तो की गरिमा को भी भूल जाए । वहीं मीडिया में इस खबर को लेकर खूब ट्रेंड चल रहा हैं ।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे