Advertisement

Advertisement

हनुमानगढ़ - IDPD ने किया वाक फॉर पीक मार्च का आयोजन


हनुमानगढ़। आईडीपीडी(IDPD) द्वारा वाक फॉर पीक मार्च का आयोजन किया गया। मार्च में हनुमानगढ़ (Hanumangarh) के करीब 70 चिकित्सकों ने भाग लिया। पैदल मार्च सुबह 6 बजे भारत माता चौक से सीनीयर चिकित्सक डॉ. पारस जैन व आईएनए अध्यक्ष बीडी गुप्ता द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया। 

मार्च की अगुवाई प्रदेशाध्यक्ष डॉ. एसएस गेट व पीएमओ डॉ. एमपी शर्मा द्वारा की गई। रास्ते में हनुमान मन्दिर में विश्व शांति के लिये सचिव डॉ. तीर्थ शर्मा द्वारा विशेष पूजा अर्चना की गई। प्रदेश प्रवक्ता डॉ. राजीव मुंजाल ने बताया कि विश्व में बढते हुये युद्ध के खतरों को देखते हुये इस पद यात्राका आयोजन किया गया है। 

उन्होने बताया कि प्रदेश में यह इस तरह का पहला प्रयास है जल्द ही पूरे देश में इस तरह के आयोजन किये जायेगे। पद यात्रा के समाप्ति राजीव चौक के नजदीक डॉ.बैनीवाल अस्पताल में हुई जहां सभी का स्वागत डॉ. ओपी बैनीवाल, डॉ. संतोष बैनीवाल, डॉ. अमर सेतिया, डॉ. सुरेन्द्र शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर पूर्व सचिव डॉ. धमेन्द्र वर्मा ने आईडीपीडी के कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में डॉ. बैनीवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement