Advertisement

Advertisement

पति गया था जागरण में,पत्नी ने बुलाया अपने आशिक को,जब पड़ौसी ने दिया उलाहना तो कर दी हत्या

murder
राजकीय चिकित्सालय में कार्यवाही करती पुलिस 

केसरीसिंहपुर / सोमनाथ नायक
समीपवर्ती गांव फुसेवाला में एक विवाहिता ने प्रेमी युवक संग मिलकर अधेड़ पड़ौसी की घोटा मारकर हत्या कर दी । हत्या का कारण उलाहना देना बना । इसी में तैश में आए दोनों ने मिलकर उसके साथ हाथापाई भी की । जिसमे विवाहिता के भी चौटे आई है । पुलिस ने प्रेमी युवक को राउंडअप कर लिया जबकि विवाहिता राजकीय चिकित्सालय में उपचाराधीन है । 

और पुलिस भी वहा मौजूद है । चिकित्सको द्वारा फीट घौषित करते ही राउंडअप कर लिया जाएगा । पुलिस ने मृतक के पुत्र की रिपोर्ट पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है ।घटना बुधवार रात्रि की है । घटना की जानकारी लेने के लिए डीवाईएसपी सुनील के पंवार भी मौके पर पहुंचे । 

मृतक के भाई बृजलाल ने बताया कि दो बच्चो की माँ सलोचना उर्फ सरोज पत्नी बिट्टू नायक 32 वर्ष के गांव के ही अनिल कुमार पुत्र भंवर लाल नायक उम्र 22 वर्ष के साथ अवैध सम्बन्ध थे । इनके पड़ौस में ही भाई पप्पू राम पुत्र लालचंद 45 वर्ष निवासरत है । गत रात्रि पड़ौस में ही भंवर लाल के घर पर जागरण था । जिसमे मृतक का लड़का अमर लाल एंव पत्नी रेशमा गए हुए थे । एंव सरोज का पति बिट्टू कमीनपुरा स्थित एक कुटिया में जागरण में गया था । 

इसी दौरान विवाहिता ने अपने प्रेमी को बुला लिया । अपने घर के बाहर सो रहे पप्पू राम ने यह देख कर उन्हें भला बुरा कह दिया । तैश में आए दोनों ने उसे पकड़ लिया एंव मारपीट करने लगे । शौर सुनकर घर मे सो रहा मृतक का बेटा बाहर आया । बाहर अनिल ने पिता को पकड़ रखा था और सलोचना कुंडी वाले घोटे से वार कर रही थी । 

वह झगड़े को देखकर घबरा गया एंव भाग कर जागरण में जाकर मा रेशमा, भाई अमर लाल के साथ भजन लाल एंव मनोहर लाल को बुला लाया । तब तक वे जा चुके थे और पप्पू राम घर के बाहर पड़ी रूडी पर पड़ा था । उसे उठा कर राजकीय चिकित्सालय में लाया गया । रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई । इसपर उसका शव मुर्दाघर में रखवा दिया । सुबह पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया । जिसका अंतिम संस्कार गांव में कर दिया गया । 

murder
मृतक अधेड़ पप्पू राम


गांव वालों ने बताया की मृतक पप्पूराम के दो लड़कियो की शादी हो चुकी है । एंव दो लड़के क्रमश 15 एंव 13 वर्ष का है । जबकि विवाहिता सलोचना के दो बच्चे अभी छोटे है । एंव अनिल कुमार अभी अविवाहित है । 

विवाहिता का पति बिट्टू भी मृतक के परिजनों के साथ मौजूद था । एंव पुलिस से मांग कर रहा था की इसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए । इसे कई बार ऐसे कामो से दूर रहने की समझाइश कर चुका लेकिन बाज़ नही आ रही थी । 

स्थानीय थाना में मृतक के नाबालिग पुत्र अमरलाल ने अपने ताऊ बृज लाल एंव गांव के सरपंच चंद्रभान के साथ उपस्थित होकर सलोचना एंव उसके प्रेमी युवक अनिल पर घोटे से वार कर हत्या के आरोप में मामला दर्ज करवाया है । घटना की सूचना मिलते ही थानाधिकारी वेदप्रकाश लखोटिया मौके पर पहुंच गए । एंव साक्ष्य जुटाए । देर रात्रि तक दोनों आरोपियों को राउंडअप कर लिया । लेकिन सलोचना के भी चौट लगी होने पर सरकारी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement