Advertisement

Advertisement

प्रतापगढ़ - मिनी सचिवालय में मजाक बना स्वच्छ भारत अभियान,जिला कलेक्टर की नाक के नीचे सफाई व्यवस्था लड़खड़ाई

partapgarh news

दिलीप सेन की रिपोट

  प्रतापगढ़।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छ भारत स्वच्छ अभियान सफाई का  मोखला उड़ता हुआ नजर आ रहा है एक तरफ मिनी सचिवालय में जिला कलेक्टर स्वच्छता अभियान को लेकर गंभीरता से लेते हुए कहीं कर्मचारियों को निलंबित भी कर चुकी है लेकिन बात करें मिनी सचिवालय की तो जिला कलेक्टर महोदय को अपने ही मिनी सचिवालय में स्वच्छता के प्रति जागरूकता नहीं दिखाने का एक सवालिया निशान खडा कर देता है 

जिला मिनी सचिवालय में जगह जगह कचरे के ढेर लगे हुए नजर आ रहे हैं वहीं मिनी सचिवालय में जगह जगह पिक से दीवारों को गंदा करा हुआ भी नजर आना आम बात है



मिनी सचिवालय में बने  शौचालय में भी गंदगी की भरमार

मिनी सचिवालय में बने शौचालय में गंदगी  की भरमार नजर आरही हे वहा से आने वाली बदबू से आमजन सहित कर्मचारी परेशान हे वही  शौचालय में लगी नलों की टोटीया भी नहीं है जिसके चलते पानी व्यर्थ बहता रहता हे पुरुष व महिला शौचालय की स्थति काफी खराब हे व शौचालय की सफाई नही होने से वहा से आने वाली बदबू से कर्मचारी सहित आमंजन परेशान  हे

गंदगी के चलते केन्टीन हुई बंद

मिनी सचिवालय में केन्टीन से होने वाली गंदगी के चलते जिला कलेक्टर ने सचलित केन्टीन को बंद करा दी गजी वही सफाई की वजह से मिनीसचिवालय में केंटीन का ठेका भी  नही हुवा जिसके चलते दूरदराज के लोगो को चाय नास्ता के लिए तरशना पड़ ता हे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement