Advertisement

Advertisement

राइफले लेकर भागा पुलिस कांस्टेबल, हिजबुल मुजाहिद्दीन में हुआ शामिल, पहले भी हो चुके हैं इस प्रकार कई मामले

al quada mujahidin
प्रतीकात्मक तस्वीर

नेशनल न्यूज़ । आज एक अजीबो-गरीब मामला देखने को मिला हैं । मीडिया में आ रही सुर्खियों पर नजर डाले तो हाल ही में कश्मीर के बडगाम जिले में एक पुलिस कांस्टेबल द्वारा सर्विस राइफले लेकर भागने का मामला खूब सुर्खियों में थे तो आज फिर मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उसको लेकर कुछ खुलाशा हुआ हैं बताया जा रहा हैं की कश्मीर के बडगाम जिले में पुलिस नाके से सर्विस राइफलें लेकर भागने वाला पुलिस कांस्टेबल कथित तौर पर आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन में शामिल हो गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि कांस्टेबल सैयद नवीद मुश्ताक शनिवार को बडगाम में चांदपुरा स्थित एफसीआई गोदाम की गार्ड पोस्ट से चार आईएनएसएएस राइफलें लेकर भाग गया था.

पहले भी आतंकी समूह में शामिल हो चुके हैं कांस्टेबल

वहीं मीडिया में आई खबरों की माने तो पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि खुफिया जानकारी में यह पता चला है कि मुश्ताक आतंकी समूह में शामिल हो गया है. ऐसा कई बार हुआ है, जब जम्मू-कश्मीर के पुलिसकर्मी सर्विस राइफलें लेकर भागे हैं और विभिन्न आतंकी संगठनों में शामिल हो गए हैं.

मुठभेड़ में मारा गया था कांस्टेबल नसीर अहमद

वहीं बताया जाता हैं की कांस्टेबल नसीर अहमद पंडित 27 मार्च 2015 को पीडीपी के मंत्री अलताफ बुखारी के आवास से दो एके राइफल के साथ भाग निकला था और अप्रैल 2016 में शोपियां जिले में एक मुठभेड़ में मारा गया था. 

इस प्रकार के मामले ने एक बार फिर से सुरक्षा एजेंसियों को सोचने पर मजबूर जरुर कर दिया होगा । तो वहीं लगातार भाग रहे पुलिस कोंस्टबलो पर शिकंजा कसने की भी जरूरत आन पड़ी हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement