दुष्कर्म पीड़िता की मौत का मामला - पुलिस फिर से नये शिरे से शुरू करेगी तहकीकात । Report Exclusive

Demo photo

केसरीसिंहपुर /सोमनाथ नायक
संदिग्ध परिस्थितियों में दुष्कर्म पीड़िता किशोरी के मामले में पुलिस ने जांच सोमवार से दुबारा ने सिरे से शुरू की है । जांच अधिकारी डीएसपी सुनील के पंवार ने बताया कि गांव 48 जीजी में गांव 8 ईई की नाबालिगा की संदिग्ध हालातो में बदहवास परिजनों ने ही बरामद कर स्थानिय थाना में विनोद कुमार एंव दारा सिंह एंव दो तीन अन्य पर दुष्कर्म के आरोप में मामला दर्ज करवाया था ।

ये भी पढ़े - ट्रैन के नीचे आकर आत्महत्या करने का मामला - पुलिस ने सुसाइड नोट के जरिये भुक्कर सिंह को किया गिरफ्तार

इसमें किशोरी की 6 मई को संदिग्ध अवथा में मौत हो गई थी । जिसका श्री गंगानगर के राजकीय चिकित्सालय में पोस्टमारर्टम करवाया गया था । इसकी जांच दुबारा खोली जाकर घटनास्थल से लेकर सभी चिकित्सालयो से रिकार्ड एंव उपचार सहित अन्य जानकारियां जुटाई जा रही है । वही सभी पक्षो को ध्यान में रख कर निष्पक्ष जांच की जाएगी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ