ट्रैन के नीचे आकर आत्महत्या करने का मामला - पुलिस ने सुसाइड नोट के जरिये भुक्कर सिंह को किया गिरफ्तार । Report Exclusive


केसरीसिंहपुर/सोमनाथ नायक
ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने सोमवार को सुसाइड नोट में नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । जांच अधिकारीं डीएसपी सुनील के पंवार ने इस मामले में भुक्कर सिंह से ओर जानकारी जुटा रहे है । थानाधिकारी वेदप्रकाश लखोटिया ने बताया कि विगत 25 अप्रेल को गांव वी गाइड का रामकुमार पुत्र भरतलाल ने सुबह 5 बजे सूरतगढ़ जाने वाली ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या कर ली थी

ये भी पढ़े -दुष्कर्म पीड़िता की मौत का मामला - पुलिस फिर से नये शिरे से शुरू करेगी तहकीकात

 इस दौरान मृतक की जेब मे एक सुसाइड नोट भी मिला था जिसमे अपनी मौत का जिम्मेदार कुब्बेवाला के भुक्कर सिंह को बनाया गया था ।  भाई विजयपाल की रिपोर्ट पर मृतक की पत्नी मंजू एंव भुक्कर सिंह पर दुष्प्रेरना के आरोप में मामला दर्ज किया था । रिपोर्ट में उसने बताया  की मंजू के अवैध सम्बन्ध कुब्बेवाला के भुक्कर सिंह के उज़के खेतो में मज़दूरी करने के दौरान बन गए थे । इसकी जानकारी मिलने  के बाद पति पत्नी में झगड़े होने लगे । पत्नी पीहर चली जाती और काफी समय तक वापिस नही आती थी । इसी के चलते मानसिक परेशानी में ट्रेन के नीचे आ गया था ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ