हनुमानगढ़ में बदला डीटीओ का चेहरा, नोहर में भी हुआ बदलाव । Report Exclusive


हनुमानगढ़ । राजस्थान में चल रहे सभी विभागों में स्थानान्तरण की आपाधापी में आज हनुमानगढ़ जिला परिवहन अधिकारी का भी नाम सामने आया हैं वहीं हाल ही में हनुमानगढ़ जिले में पुलिस विभाग से लेकर प्रशासनिक विभाग में भी काफी बदलाव देखने को मिले थे । उसी कड़ी में खबर आ रही हैं की अब हनुमानगढ़ के जिला परिवहन अधिकारी राजेश कुमार स्वामी की जगह पर अब राजीव शर्मा को लगाया गया हैं तो वहीं जिले के ही तहसील नोहर में भी आरटीओ की जगह सुनील कुमार सैनी को लगाया गया हैं ।


 वहीं जानकारों की माने तो पहले से मौजूद अधिकारी को कहीं स्थानांतरित नहीं किया गया हैं बल्कि उनकी जगह पर दुसरे अधिकारी नियुक्त किये गये हैं । वहीं अगर  जानकारों और सूत्रों की माने तो जिला परिवहन अधिकारी और अभी ट्रांसफर कर लगाये गये राजीव शर्मा दोनों एक ही रैंक के अधिकारी हैं । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ