फोन पर धमकी देकर मांगी 5 लाख की फिरौती,नहीं देने पर गोली से उड़ा देने की दी धमकी,पुलिस के मकड़जाल में फंसे आरोपी


5 लाख रुपये की फिरौती की मांग करने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार 

दिलीप सेन की रिपोट 

प्रतापगढ़ 

एक सप्ताह पूर्व युसुफ आबीद हुसैन पिता आबीद हुसैन जाति बोहरा निवासी सालमपुरा प्रतापगढ द्वारा उसे अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाईल से धमकी देकर 5 लाख रुपये की मांग करना  और नही देने पर गोली से मारने की धमकी देने की सूचना देने पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ फिरौती की मांग करने व जान से मारने की धमकी देने सम्बन्धी प्रकरण थाना प्रतापगढ़ पर दर्ज कर अनुसंधान षुरू किया गया था ।


घटना को गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शिवराज मीना के निर्देषन व  रतनलाल भार्गव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला प्रतापगढ़ के मार्गदर्षन में शेतान सिंह वृत्ताधिकारी प्रतापगढ़ के नेतृत्व में मांगीलाल विष्नोई थानाधिकारी प्रतापगढ एंव  दीपक कुमार उ.नि. थानाधिकारी धमोतर, मनीष कुमार उप निरीक्षक, हैड कानिस्टेबल कमलेष कुमार मय पुलिस बल की विषेष टीमे गठित की गई  


गोपनीय सूचनाओं एवं साईबर सैल प्रभारी फैलीराम हैड कानि के विषेष सहयोग एवं तकनीकी जानकारी के आधार पर गठित विषेष टीम द्वारा अज्ञात मोबाईल धारक को ज्ञात कर दिनांक 01.06.17 को अभियुक्त. ईषाक उर्फ गोलु पिता मुनवर उर्फ मुन्ना मुसलमान, उम्र 20 साल निवासी कच्ची बस्ती बगवास एवं शाहरुख पिता अनीष खां मुसलमान निवासी कच्ची बस्ती बगवास को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की हैं।

 आरोपियों से पूछताछ पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर मोबाईल सीम प्राप्त कर उक्त प्रकार की वारदात करना सामने आया हैं जिनसे मोबाईल सीम कार्ड के बारे में तथा घटना के सम्बन्ध में गहन पूछताछ की जा रही हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ