शहर में सड़क व पाइपलाइन की समस्या को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन
दिलीप सेन की रिपोट
प्रतापगढ़ । शहर सहीत वार्ड 25 की सड़क व पाइप लाइन की समस्या को लेकर कांग्रेस पार्षद आशीष अहीर व जिलाध्यक्ष नदीम अंसारी के नेतत्व में वाटर वर्क्स सड़क,पेयजल ,सुआरो की समस्या को हल करवाने की मांग को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया वही ज्ञापन में 10 दिन का समय मागा वही काम नही होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी पार्षद आशीष अहीर व कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग जिलाध्यस्क्ष नदीम अंसारी के नेतत्व में अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में बताया गया की25 नबर वार्ड की सड़को व पाइप लाइन के हालात गंभीर बने हुए हे। जिससे राहगीर व वार्ड वासियो का जीना दूभर हो गया हे। समस्या को लेकर सभापति व आयुक्त को कई बार लिखित व् मौखिक में अवगत कराया लेकिन इस समस्या की और किसी ने ध्यान नहीं दिया।
पार्षद की और से कई बार सभापति को अवगत कराने से बाद भी कार्य समय पर पूरा नहीं हुआ जिससे वार्ड वासियो को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा हे। पाइप लाइन फूटने से हजारो लीटर पानी व्यर्थ बहता हे पानी के लगातार बहने से पुरे सड़क पर पानी फेल जाता हे जिससे कीचड़ होना और बीमारियों का फेलना आम बात हे। । साथ ही मंदसौर मार्ग के हालात ख़राब होने से कई बड़े व छोटे वाहन इसी रोड से निकलते हे जिससे वाटर वर्क्स रोड खस्तहाल हो गया भारी वाहन के गुजरने से पाइप लाइन भी फुट गयी इस समस्या से वार्ड वासी परेसान हो रहे हे।
जिला मीडिया प्रभारी इमरान खान ने बताया की ज्ञापन देने पहुचे। कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग जिलाध्यक्ष नदीम अंसारी सहित पार्षद आशीष अहीर व कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग उपाध्यक्ष जेनु शैख(टेलर), जिला महासचिव शौकत शाह, जिला प्रवक्ता गुलाम नबी निलगर, जिला सचिव अमजद न्यारगर,जिला संगठन सचिव तबरेज़ भाई,महासचिव बब्बन भाई मेव मुनव्वर टेलर,युसूफ भाई,नदीम मंसूरी गणेश चौहान,यशपाल ग्वाला, मनोज ग्वाला ,मोहनलाल धोबी,मनोहरलाल धोबी,अनिल भोई,गोपाल ग्वाला,चाँद भाई,सचिन गवाला,महेश गवाला,मनीष माली,बबलू माली,अविनाश अहीर,कपिल मोदी,कालू भाई,गोविन्द गवाला,महेश दिवान,विष्णु भाई, बाबू भाई,ईश्वर ग्वाला,नरेंद्र माली,संजय ग्वाला,दिलीप गवाला,कारू भाई आदि मोहल्ले वासी उपस्थित थे।
उपस्थित पाषेदआशीष अहीर व् मोहल्ले वासियो ने चेतावनी देते हुए बताया की यदि 10 दिवस में कार्य नहीं किया गया तो सड़क मार्ग रोक कर आंदोलन किया जायेगा। अन्त में पार्षद आशीष अहीर ने बताया की सड़क व पाइप लाइन ख़राब के साथ ही सुवरो का आतंक भी काफी बड़ गया हे। व समय पर जलापूर्ति नहीं होने से पानी की समस्या भी उत्पन्न हो रही हे। जिससे टेंकर से जलापूर्ति की सम्भावना हे। जल्द ही जिला अतिरिक्त कलेक्टर को ज्ञापन देकर मोहल्ले में टेंकरों की सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे