Advertisement

Advertisement

किसानो का बाज़ार बंद रहा शांतिपूर्वक,बंद के दौरान चाय पानी को तरसे लेकिन खूब बिकी शराब, जिला कलेक्टर व एसपी की निगाहें रही पैनी



प्रतापगढ़ शांतिपूर्ण रहा बंद किसानों ने कराया पूर्णतया बंद

  जिला कलेक्टर व एसपी द्वारा शहर पर रखी गई पैनी  नजर

बंद के दौरान शहर में खूब छलके जाम खूब बिकी चोरी-छुपे शराब

दिलीप सेन की रिपोर्ट 
प्रतापगढ़ .शुक्रवार को किसानों ने अपनी मांगों को लेकर शहर में किसानों ने रैली निकाल कर आज बन्द का आह्वान किया था। जिसको लेकर आज शनिवार को सुबह से ही शहर में सन्नाटा दिखाई देने लगा है व दुकाने बन्द दिख रही है।वही जगह जगह पुलिस का जाप्ता पैनी नजर लगाये हुए नजर आये


प्रशासन सुबह से सतर्क।  शहर में किसानों को मांग को लेकर बन्द के दौरान जिला प्रशासन व पुलिस प्रशाशन दोनो अल्ट दिखाई दिए। अतरिक्त जिला कलेक्टर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुबह से ही शहर में बंद के दौरान गस्त करते हुवे दिखाई दिए। वही प्रतापगढ़ शहर पूरी तरह सफलतापूर्वक बंद नजर आया चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर बनाए हुए थे वही कृषि मंडी में किसान का धरना प्रदर्शन जारी था वही किसान नेता अपने भाषणों में व्यस्त नजर आ रहे थे इसके पूर्व में किसानों ने शहर में रैली निकालकर सभी दुकानदारों को अपील की थी बंद में पूर्ण सहयोग देने का आह्वान किया गया


रोडवेज  बसे रही बंद
 शहर में किसानों की मांग को लेकर प्रतापगढ़ बन्द के दौरान प्रतापगढ़ से रोडवेज बसों का संचालन भी नही हो पा रहा है। जिससे यात्री परेशान होते हुवे दिखाई दिए। वहीं दूसरी और निजी बसों का संचालन जारी रहा जिससे आमजन को आने-जाने में थोड़ी सुविधाएं मिली है लेकिन रोडवेज बसों के नहीं चलने से मध्यप्रदेश जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा

चाय नाश्ता को तरसे लोग
 शहर में सफलतापूर्वक बंद होने से जिले में पहली बार किसी ने भी अपनी दुकान नहीं खोली वही किसानो के साथ रहकर सफलतापूर्वक बंद में सहयोग प्रदान किया  शहर की बंद की बात करें तो 2 साल पूर्व निजी स्कूल में एक छात्र को मामला को लेकर शहर छूट छूट बंद रहा था लेकिन अब की बार किसानों का पूर्ण समर्थन देने के लिए जिले में एक चाय की थड़ी भी नहीं खुली जिससे चाय-नाश्ता को आमजन तरसता हुआ नजर आए यहां तक गस्त कर रहे पुलिसकर्मी भी चाय नाश्ता की जुगाड़ में इधर उधर भटकते नजर आए

प्रशासन की रही पैनी नजर
 शहर में किसानों द्वारा किया गया आंदोलन में प्रतापगढ़ को पूर्ण बंद रहने के कारण प्रशासन की पैनी नजर के कारण शांतिपूर्ण सफल प्रतापगढ़ बंद रहा वही जगह जगह पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे पर गश्त लगाते हुए नजर आ रहे थे तो वही गांधी चौराहे पर स्थित सूरजपुल चौकी में शहर पर पैनी नजर बनाए रखें हुए जिला पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा जिला कलेक्टर महोदया नेहा गिरी अतिरिक्त कलेक्टर हेमेंद्र नागर चौकी पर बैठे हुए शहर के पल-पल की जानकारी ले रहे थे वही अपने जवानों को भी हिदायत देते हुए नजर आए कहीं भी कोई अनहोनी घटना ना घटे इसके लिए जवान हर वक्त सतर्क रहें


बंद के दौरान खूब झलके शराब के जाम

 शहर में किसानों द्वारा बंद कराए गए प्रतापगढ़ को प्रशासन द्वारा व शहरवासियों के द्वारा सफलतापूर्वक बंद कराया गया जिसमें आमजन को चाय नाश्ता के लिए तरसना पड़ा लेकिन इस दौरान भी  शराब की खूब बिक्री हुई चोरी छुपे लोगों ने खूब शराब के जाम झलकाये है शहर में जगह जगह चोरी छुपे शराब के देसी मदिराओं की बिक्री जोरों पर रही वही शराब पीने वालों ने  बंद के दौरान खूब जाम झलकाते हुए नजर आए हालाकि शहर में आबकारी विभाग द्वारा संचालित दुकाने बंद नजर आई लेकिन देसी शराब की बोतलें थैलियो में लेकर बिक्री करते हुए भी शहर में नजर आए

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement