Advertisement

Advertisement

भारत-बांग्लादेश मैच में भारत का जीतना हुआ तय,भारत-पाक का होगा फाइनल !


कुलदीप शर्मा की रिपोर्ट
स्पोर्ट्स न्यूज़ । भारत और बांग्लादेश का रोमांचक मुकाबले में भारत का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा हैं तो वहीं भारत का जितना लगभग तय हैं । 

भारत की नपी-तुली गेंदबाजी से रोका कम स्कोर पर 

मैच की अगर हम बात करे तो भारत ने बांग्लादेश बल्लेबाजों पर नियन्त्र बना के रखा और ज्याद स्कोर बनाने से रोकने में भारत कामयाब रहा तो वहीं 264 रन सात विकट के नुक्सान पर बांग्लादेश बनाने में। कामयाब रही ।

भारत का जितना लगभग तय

भारत का पलड़ा अभी भारी नजर आ रहा हैं तो भारत से सैंकड़ा का आंकड़ा भी छू लिया हैं तो वहीं अभी सिर्फ भारत की एक ही विकेट गिरी हैं । 

मैंदान में एक बार फिर से रोहित शर्मा का बल्ला बोलने लगा हैं तो रोहित शर्मा ने भी अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया हैं ।

भारत ऐसे ही खैलता रहा तो आराम से जीत को हासिल करने में कामयाब हो जाएगा । वहीं अभी 125 से उपर रनों की दरकरार भारत को हैं । भारत के पास अभी करीबन 9 विकटे बाकी हैं ।

वहीं इस मैच को अगर भारत जीतता हैं तो एक बार फिर से रोमांच आ जाएगा और भारत-पाकिस्तान  एक बार फिर से आमने-सामने होंगे । उन तमाम दर्शको के लिए खुशखबरी जरुर होगी जो भारत-पाक को फिर आमने-सामने देखना चाहते हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement