Advertisement

Advertisement

जिला मुख्यालय पर पत्रकारों ने किया प्रदर्शन,एसपी ने दिया जांच व कार्रवाई का आश्वासन


श्रीगंगानगर।  लालगढ़ कस्बे के युवा पत्रकार काका सिंह के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट प्रकरण में आज जिले भर से आये पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन किया। पुलिस प्रशासन के आग्रह पर पत्रकारों ने धरना नहीं लगाया। वार्ता पर बुलाने पर पत्रकारों का 11 सदस्यीय शिष्टमंडल पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार महावर से मिला।


 पत्रकार काका सिंह सेे बारीकी से सारे घटनाक्रम का ब्यौरा लेने के बाद पुलिस अधीक्षक महावर ने शिष्टमंडल के पत्रकारों को आश्वासन दिया कि वे स्वयं इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच करके सोमवार को अपना निर्णय देंगे, लेकिन उसके लिए जिले भर के पत्रकारों को बुलाने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने गंभीर होकर कहा कि प्रकरण चाहे कुछ भी हुआ हो, लेकिन मीडिया कर्मी से मारपीट नहीं होनी चाहिए थी। 


वार्ता में शिष्टमंडल सदस्य अनिल जांदू, राकेश कौशिक, सतीश बेरी, मांगीलाल स्वामी, सतवीर चौधरी, अशोक बजाज, काका सिंह, नरेश गोयल, हरदेव सिंह, रमेश गोयल, हरनेक सिंह उपस्थित थे। विदित रहे कि बीते रविवार को पारिवारिक विवाद में बोलचाल होने पर लालगढ़ थाना के कांस्टेबल संदीप, मनोज व एएसआई दुलाराम मीणा ने पत्रकार काका सिंह से मारपीट की, जिससे क्षेत्र के पत्रकारों में आक्रोश फैल गया और पुलिस अधीक्षक के अनुपस्थिति में एएसपी सुरेन्द्र सिंह को 13 जून, मंगलवार को ज्ञापन सौंप 16 जून से धरना-प्रदर्शन का हवाला दिया था। 


बीते तीन दिनों में कार्यवाही नहीं होने पर आज पुन: जिले भर से पत्रकार एकत्रित हुए और अनिश्चितकालीन धरने का मानस बनाया, जिसके चलते दरी, माइक, टैंट की व्यवस्था भी की गई, लेकिन पुलिस अधीक्षक के स्वयं द्वारा निष्पक्ष जांच और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाई का आश्वासन देने पर पत्रकारों ने रूपरेखा तब्दील कर दी। विनोद खूडिय़ा, राकेश बिश्नोई, कुलदीप शर्मा, अमित डूडी, नरेश गोयल, सोहनसिंह मंडेर, आरसी कुक्कू, गुरविन्द्र सिडाना, पाला जग्गा, राजेश सहारण, दीपक अग्रवाल, बलविन्द्र सिंह, रणजीत सिंह, प्रेम इणखियां, कुलदीप पारीक के अलावा केसरीसिंहपुर, अनूपगढ़, करणपुर, पदमपुर, सादुलशहर, रायसिंहनगर, हनुमानगढ़, लालगढ़, मोरजंडखारी सहित जिले भर से पत्रकारों ने एकता का परिचय देते हुए उपस्थिति दर्ज करवाई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement