रायसिहनगर (संजय बिश्नोई) 6 बच्चों की माँ एक कुंवारे युवक से प्यार हो गया। दोनों ने खेत में बनी पानी की डिग्गी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। आज सुबह डिग्गी से दोनों के शव बरामद किया गया। मृतक युवक की गुमशुदगी दर्ज नहीं होने पर परिजनों ने घटनास्थल पर काफी हंगामा हुआ पुलिस ने समझाइश करके परिजनों को शांत किया घटना समेजा थाना क्षेत्र के गांव श्यामगढ़ की है।
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान हंसली पत्नी रामकुमार नायक उम्र 40 वर्ष निवासी सरदारपुराबीका सूरतगढ़ व रघुवीर पुत्र राम प्रताप नाई निवासी श्यामगढ़ उम्र 28 वर्ष के रूप में हुई। गांव के एक खेत में काम कर रहे ग्रामीणों को बदबू आई तो उन्होंने डिग्गी के पास आकर देखा तो डिग्गी मे एक महिला व युवक का शव तैरता हुआ देखा। सुचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर ली।
युवक के परिजन भी वहां पहुंच गए। परिजनों ने आक्रोश व्यक्त किया गया कि 13 जून से रघुवीर लापता था। वह उसी दिन पुलिस थाना गये थे, लेकिन पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज नहीं की। उन्होंने डिग्गी से शव निकालने का विरोध किया पुलिस ने परिजनों को शांत किया ग्रामीणों की मदद से दोनों के शव बाहर निकाले गए और समेजा के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया।
पुलिस के अनुसार हंसली नायक व रघुवीर नाई 13 जून से ही अपने - अपने घर से लापता हो गए थे संभवत : उसी दिन ही दोनों ने गांव श्यामगढ़ में खेत में बनी पानी की डिग्गी में डुबकर आत्महत्या कर ली। शव तीन चार दिन बाद पानी में उपर आये हैं हंसली एक बच्चा भी गायब है। आशंका है कि हंसली जब अपने घर से निकली तो उसके पास उसका एक एक बच्चा था। पुलिस व परिजन उस बच्चे की तलाश में जुटे हैं
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे