Advertisement

Advertisement

3 माह से आज भी कहरा रही मासूम बच्ची,आइसक्रीम के बहाने 5 साल की मासूम को दरिन्दे ने बनाया हवस का शिकार


क्राइम न्यूज़ । एक फुल जैसी नाज़ुक गुड़िया के साथ ऐसी दरिंदगी हुई जिसे सोच आप परेसान हो जायेंगे । तो इस घटना ने समस्त इंसानियत को तार-तार कर दिया हैं .

पीडि़त मासूम के पिता ने बताया कि उनकी बेटी शैतान को चाचा बोलती थी। घटना वाले दिन वे पत्नी के साथ ईंट की पथाई करने गए थे, तभी आइसक्रीम के बहाने दरिंदा उसे उठा ले गया और अपनी वासना का शिकार बना लिया।


 'समंदर भी इस दर्द की गहराई नहीं नाप सकता। बेबसी एेसी कि चाहकर भी बेटी का इलाज नहीं करा पा रहे। दर्द से छटपटाते बेटी को देखता हूं तो लगता है भगवान हमें उठा लें। चंदा कर इलाज करा रहा हूं। अब डॉक्टर कहते हैं कि बेटी को बचाना है तो ऑपरेशन कराने के लिए एम्स जाना होगा। पाई-पाई को मोहताज हूं। कैसे इलाज कराऊं। बेटी को तड़पता भी नहीं देख सकता।' यह बेबसी एक पिता और उसके कुनबे की है। पूरा परिवार तीन माह से दुष्कर्मी की करतूत का दंश झेल रहा है।


मझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत 26 फरवरी को पांच साल की मासूम बच्ची के साथ पड़ोसी समर उर्फ दुर्गेश भूमिया ने दुष्कर्म किया। वह बेहोशी की हालत में गांव के बाहर लगे ट्रांसफार्मर के पीछे मिली थी। तब से वह जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रही है। उसे निजी अस्पताल से एम्स के लिए रेफर किया गया है।

परिवार की आर्थिक हालात काफी खराब है। बच्ची को एम्स के लिए रेफर किया गया है। हालांकि मेडिकल के चिकित्सकों ने ऑपरेशन करने की बात कही है। 21 दिन बाद बच्ची को बुलाया है। यदि यहां ऑपरेशन हो गया तो ठीक रहेगा।- शबाना परवेज, टीआई मझौली


वहीं मीडिया में आई इस खबर ने पूरी मानव जाती को कलंकित जरुर कर दिया हैं तो वहीं एक बार फिर से सोचने पर मजबूर कर दिया हैं .

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement