Advertisement

Advertisement

ट्रक ड्राईवर को दी दर्दनाक मौत,कपड़े उतार नग्न करके 20 टायरी ट्रोले के नीचे निकाल दिया कचूमर


क्राइम न्यूज़ । आप सोचते होंगे की भला ऐसी भी क्या दुश्मनी जो किसी को इतनी दर्दनाक मौत दी जाए । मामला पूरा पढोगे तो आपकी रुंह काँप जायेगी । घटना इस प्रकार यह घटना यूपी के कानपुर की है जहाँ हत्या का एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसने हर किसी के रोंगटे खड़े कर दिए।यहां एक ट्रक ड्राइवर को निर्वस्त्र करने के बाद 20 टायरा ट्रक के नीचे दबाकर मार डाला गया।


मूल रूप से इंदरगढ़ कन्नौज निवासी राजपाल यादव (42) पार्ट टाइम ट्रक चलाने का काम करता था।सोमवार सुबह उसकी लाश पनकी पड़ाव स्थित स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) प्लांट के सामने नग्न अवस्था में पड़ी मिली। राजपाल की लाश ट्रक डाला (20 टायरा ट्रक) के पहिये के नीचे दबी थी और बॉडी पर एक भी कपड़ा नहीं था


इससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्या बड़े ही सुनियोजित ढंग से की गई थी।जांच करने पहुंची पुलिस और फोरेन्सिक विभाग की टीम ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठे किए हैं। जिस ट्रक के नीचे राजपाल की लाश दबी थी उस ट्रक के ड्राइवर और क्लीनिर दोनों फरार हैं। ट्रक के मालिक सुनीत गोनानी और पुनीत पांडेय बताये जा रहे हैं।पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 


वहीं ऐसी हुई दर्दनाक घटना ने सभी को चोंका दिया हैं तो वहीं पुलिस के लिए भी एक पहेली बन चूका हैं की इस मामले को कैसे सुलझाया जाए .

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement