Advertisement

Advertisement

पत्नी को पति से नहीं जीजा से था इश्क,बेशर्म पत्नी पति को छोड़ गयी मायके,पति आया तो वो हुआ जिसे सुन रुंह काँप जाए


क्राइम न्यूज़ । प्यार भी कमाल-कमाल के खुनी खेल खैलता हैं हर रोज प्यार की दास्तान सुर्खियों में आती हैं ।


 प्यार में पागल प्रेमी-प्रेमिका सारे रिश्ते-नाते, दुनियादारी भूल जाते हैं और अपने स्वार्थ के लिए किसी के खुशियों का भी गला घोटने के लिए तैयार रहते हैं. कुछ ऐसा ही एक मामला सामने आया जहाँ अपने जीजा के प्यार में पागल साली ने पवित्र रिश्ते को तार-तार कर दिया.

अपने जीजा के प्यार में साली इतनी अंधी हो चुकी थी कि जिद कर के अपने मायके चली गई और वहां से शुरू हुआ रासलीला जिसका अंजाम भुगतना पड़ा बेचारे बेकसूर पति को. दरअसल नालंदा जिला अंतर्गत रहुई थाना क्षेत्र में महिला का मायका था जहाँ उसका जीजा रहता था मायका में कोई भाई नहीं रहने के कारण वो वहां देखभाल करता था. 

पत्नी के जिद के आगे मजबूर पति ने उसे मायका जाने की इजाजत दे दी. फिर क्या था उसकी पंख लग गई मायके में जाकर रंगरिलियाँ मनाती रहती.

बच्चे के बार-बार कहने पर मां से मिलवाने के लिए अपने ससुराल गया तो पत्नी को जीजा के साथ आपतिजनक स्थिति में देख दंग रह गया. जब पति ने इस नाजायज सम्बन्ध का विरोध किया तो जीजा और साली ने मिलकर पहले तो गला घोटकर जान से मार डाला फिर सर को ईट से बुरी तरह से कुचल डाला. मृत शरीर को पास के खेत में ले जाकर फेक आया.


 चेहरे को इस तरह से कुचल दिया था जिससे कि इसकी शिनाख्त करने में मुश्किलों का सामना करना पड़े. सुबह गाँव वालों ने शव को देखा तो पुलिस को इस बात की जानकारी दी.
पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही जांच-पड़ताल में जुट गई फिर परत-दर-परत काला चिट्ठा खुल गया. युवक की पहचान करने में पुलिस को सफलता मिली साथ ही कई बातो से पुलिस ने पर्दा उठा दिया युवक की चार साल पहले शादी हुई थी लेकिन शादी के पहले से ही पत्नी का जीजा के साथ अवैध सम्बन्ध था जो बदस्तूर जारी रहा महिला अपने ससुराल से ज्यादा मायके में ही रहती थी और युवक के हत्या का कारण भी बना.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement