कुलदीप शर्मा की स्पेशल खबर
क्राइम न्यूज़ । राजस्थान/श्रीगंगानगर/घमुड़वाली । राजस्थान में भी अपराधो की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा हैं तो वहीं केंद्र सरकार और राज्य सरकार VIP प्रथा को खत्म करने में लगी हुई हैं तो वहीं श्रीगंगानगर के घमुडवाली वाली से एक बेहद ही दिलचस्प खबर सामने आई हैं । खबर के अनुसार उस क्षेत्र में एक कार और मोटरसाईकिल पर भारत सरकार और पुलिस का लोगो लगा हुआ हैं तथा वो धड़ल्ले से सरेआम यहाँ वहाँ दिन रात फर्राटे मारती नजर आती हैं ।
![]() |
थाने के ठीक सामने खड़ी गाड़ी |
भारत सरकार और पुलिस के सिम्बल की आड़ में अवैध कारोबार करने की आशंका
वहीं स्थानीय सूत्रों की माने तो ये दोनों ही वाहन मालिक संदिग्ध कार्यो में लिप्त पाए जाते हैं । तो वहीं सूत्र ये भी बताते हैं की इनका कारोबार भी शक की नजर से देखा जा सकता हैं
![]() |
मीडिया में छपी खबर नम्बर- 1 |
कार पर भारत सरकार तो लिखा लेकिन नम्बर लिखाने से परहेज़
तो वहीं हमारे स्थानीय सवांददाता द्वारा भेजी फोटो में कार की नम्बर प्लेट ही गायब हैं लेकिन इन महाशय ने बड़े-बड़े अक्षरों में भारत सरकार जरुर लिखा हुआ हैं । इससे तो हम सभी अंदाजा लगा ही सकते हैं की आखिर ऐसा क्यूँ ।
![]() |
मीडिया में छपी खबर नम्बर -2 |
पुलिस का भी आना-जाना लगा रहता हैं
वहीं स्थानीय सूत्र बताते हैं की इनका स्थानीय थाना घमुडवाली में काफी आना-जाना लगा रहता हैं तो वहीं पुलिस की गाड़ी भी कभी-कभार इन दोनों के घर या दूकान पर बेवजह देखी गयी हैं अब अगर ये सूत्रों की बातो को माने तो मामला कितना नजदीकी रिश्ते का हैं आप सोच सकते हैं ।
![]() |
मीडिया में छपी खबर नम्बर -3 |
मीडिया में आई खबरे लेकिन थाना अभी नींद से नहीं जागा
मीडिया में आई खबरों की माने तो इस मामले को लेकर कई अलग-अलग मीडिया संस्थानों में खबर छप चुकी हैं लेकिन मामले को लेकर पुलिस विभाग कुछ ध्यान नहीं दे रहा हैं तो अभी नींद में सोया हुआ हैं लगता हैं किसी बड़ी घटना या अनहोनी का इंतज़ार कर रहे हैं । वहीं हम खबर के अंत में वो भी रिपोर्ट दिखायेंगे जो मीडिया ने छापी हैं ।
कार्रवाई में पुलिस और इनकी यारी लगता हैं आ रही आड़े
वहीं जब इस मसले को लेकर खबर छप चुकी हैं तो वहीं एक नहीं कई मीडिया संस्थानों में छप चुकी हैं तो जाहिर सी बात हैं थानाधिकारी से लेकर एसपी तक बात पहुंची हुई हैं लेकिन स्थानीय थाना स्टाफ की दोस्ती मानो कार्रवाई करने के बीच में आड़े आ रही हो ।
मीडिया को गुरुर से धमकाते हैं इसका मतलब समझते ही होंगे आप
वहीं जब वहां के स्थानीय पत्रकार ने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए इन लोगो के कारनामे उजागर किये और पुलिस व प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित किया तो इन अवैध नामधारियों को रास नहीं आया और लगे पत्रकार को धमकाने । अब इन लोगो की इतनी हिम्मत कहाँ से आई ये आप और हम भली भाँती जानते ही हैं । कहते हैं "भैस भी घूंटे के ताण ही उछलती हैं" तो शायद इनका खूंटा मजबूत होगा ।
थाने में चलता कूलर इनकी दोस्ती की चीख-चीख कर देता गवाही
वहीं सबसे बड़ी मजेदार बात सूत्रों से ये सामने आई हैं की इनका थाने से पुराना सम्बन्ध हैं और वहीं थाने में जो स्टाफ कूलर की ठंडी हवा के मजे ले रहा हैं वो इनकी ही मेहरबानी हैं । इन सूत्रों की माने तो मामला गहरा दोस्ती का लग रहा हैं ।
पुलिस का मानना गाड़ी नहीं आई सामने लेकिन रिपोर्ट एक्सक्लूसिव के केमरे में कैद हुई तस्वीर
वहीं स्थानीय सवांददाता ने जब इस गाड़ी की फोटो ली तो इतफाक से वो गाड़ी पुलिस थाने घमुडवाली के सामने खड़ी थी और थाना स्टाफ का कोई पुलिस कर्मी बिना वर्दी के कार चालक से बात करता हुआ नजर आ रहा हैं । तो अब आप क्या कहेंगे ?
जरा विस्तार से भी समझ ले मीडिया रिपोर्ट्स को
भले ही सरकार ने वि आई पी कलचर खतम करने कि सोच कर नेताओ व सरकारी क्रमचारी कि लाल बती उतरवा दी हो पर इन सब का असर श्री गंगानगर जिले के घमुुडवाली थाना पुलिस पर नही होता क्योकि पुलिस थाने पर रोज महफिल जमाने वाले लोगो को पुलिस ने खुले आम छुट दे रखी की वो पुलिस व भारत सरकार का लोगो लगाकर घुम रहे है जिस पर पुलिस ने आज तक एक बार भी कार्यवाई नही की है सरकारी नियमो के अनूशार कोई व्यक्ती अपनी गाडी पर पुलिस का लोगो व भारत सरकार नही लिखा सकता
जिससे साफ जाहिर होता है कि पुलिस के क्रमचारी सरकारी नियमो को ठेंगा दिखा रहे है हम आप को बता दे की घमुड़वाली पुलिस थाना पुलिस के अवेध लोगो व भारत सरकार लिखे वाहन दन दनाते दोड़ते है जो पुलिस की कार्यवाई पर सवालीया निसान है
आपको बता दे की घमुड़वाली थाना परीसर मे बेठ कर पुलिस का खासम खास बना एक बाईक चालक ने अपनी बाईक पर पुलिस का लोगो लगाकर भारत सरकार लिखा रखा है इतना ही नही पुलिस का एक और निजी है जिस ने अपनी कार पर भारत सरकार लिख रखा है और नम्बर भी नही लगा रखा है ये दोनो वाहन चालक पुलिस प्रशासन को चकमा दे रहे है क्योकि घमुड़वाली पुलिस कि मिली भगत से ये सब नियमो का नंगा नाच चल रहा है सबसे बड़ा सवाल ये भी है कि इन वाहन चालको का कोई रिस्तेदार भी कोई प्रशासनीक अधिकारी नही है फिर भी इन लोगो ने पुलिस का लोगो लगा रखा है व भारत सरकार लिख रखा है अब सवाल घमुड़वाली पुलिस पर उठता है कि आखिर क्या वजह है जो इन वाहन चालको को इतनी छुट दे रखी है क्या अवेध कार्य करने के लिए तो नही लगा रखा लोगो कही पुलिस भी इस मे लिपित तो नही है अगर नही तो क्यो नही हो रही कार्यवाई
आखिर जिम्मेदार कौन ?
अब इस लापरवाही को हम क्या नाम दे सकते हैं ये तो आप भी आराम से समझ सकते हो तो वहीं कानून पालना की जिम्मेदारी रखने वाले पुलिस अधिकारियो ने ही अगर इतनी बड़ी छुट दे रखी हो तो मामले में सवाल तो बनता ही हैं ।
की आखिर जिम्मेदार कौन ?
घमुडवाली थाना अधिकारी श्री तेजवंत जी से हुई दूरभाष से वार्ता का कुछ अंश
कुलदीप शर्मा - सर एक मामला आया था आपके यहाँ जिसमे किसी मोटरसाइकिल और कार पर भारत सरकार लिखा हुआ था उसको लेकर आपने कोई कार्रवाई की हैं क्या ?
थानाधिकारी - ये मामला कहाँ का हैं हमारी नजर में तो अभी तक आया नहीं ।
कुलदीप शर्मा - सर आपने कुछ दिन पहले स्थानीय मीडिया में एक वर्जन दिया था जिसमे आपने कहा था की बिलकुल मैं इस पर कार्रवाई करूंगा लेकिन अब कह रहे हो हमारी नजर में मामला आया नहीं ।
थानाधिकारी - अच्छा अच्छा हाँ उसका पता तो करवाया था एक तो बीएसएनएल से अटेच हैं जो आप गाड़ी बता रहे हो ।मोटर साईकिल वाला अभी सामने आया नहीं । सामने आया तो कार्रवाई करेंगे नियमानुसार जो भी होगी ।
कुलदीप शर्मा - आपकी बात ठीक हो सकती हैं लेकिन क्या कोई गाड़ी भारत सरकार या बीएसएनएल से अटेच हो तो बिना नंबर चलती हैं क्या ?
थानाधिकारी - नहीं-नहीं वो आई नहीं ना अपने सामने वो गाडी । बिलकुल सामने आई तो उस पर भी कार्रवाई की जायेगी ।
कुलदीप शर्मा - सर सुचना मिली हैं की मीडिया खबर लगने के बाद वो अवैध नाम धारी पत्रकार के पास पहुँच गये धमकाने । सर मेने भी एक बागड़ी में कहावत सुनी हैं जिसमे कहा गया हैं की "भैस खूंटे के ताण ही उछलती हैं" कहीं उनका घूंटा इतना मजबूत तो नहीं क्या ?
थानाधिकारी - नहीं-नहीं ऐसी कोई बात नहीं हैं अगर ऐसी कोई बात हैं तो पत्रकार हमे एक एप्लीकेशन तो दे देवे हम कार्रवाई कर देते हैं । यहाँ स्थानीय पत्रकार ओर भी हैं लेकिन किसी ने शिकायत नहीं की ।
कुलदीप शर्मा - सर आपसे बात करके अच्छा लगा हमे पूर्ण जानकारी देने के लिए धन्यवाद ।
थानाधिकारी - जी धन्यवाद ।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे