Advertisement

Advertisement

प्यार के नाम पर कब बंद होगा ये खुनी खैल ! देवर से करना चाहती थी शादी,ऐसी सनक की 14 गोलिया करवा दी सीने के पार



क्राइम न्यूज़ । देश में बढ़ रहे अपराधो की संख्या से पुलिस महकमे से लेकर आमजन भी सहमा हुआ हैं जहाँ देखो हर तरफ प्यार में कुरबानिया ली जा रही हैं । ऐसी ही आज बहुत ही दर्दनाक खबर हरियाणा के जींद से आ रही हैं । दैनिक भास्कर डॉट कॉम की खबर के मुताबिक सोमवार सुबह स्कूटी पर बैठकर दोस्त के साथ चाय पी रहे एक स्टूडेंट पर बाइक सवार दो बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस दौरान 23 साल के आनंद को 14 गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। 


मृतक आनंद के पिता नरसिंह ने बड़े बेटे की विधवा पत्नी सुमन, उसके पिता ईश्वर और भाई सुमित पर हत्या करवाने का शक जाहिर किया है।

बड़े बेटे की विधवा पत्नी करना चाहती थी आनंद से शादी: नरसिंह

मृतक के पिता नरसिंह ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि आनंद के बड़े भाई की करीब ढाई साल पहले शहर के हांसी ब्रांच नहर के साथ बने वाटर वर्क्स में डूबने से मौत हो गई थी।

वह शादीशुदा था और एक छह माह की बेटी का पिता था। इसके बाद से उसकी भाभी सुमन व फैमिली वालों की आपस में तकरार रहने लगी।

 उन्होंने बताया कि सुमन उसके छोटे बेटे आनंद से शादी करना चाहती थी, लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं था। इस पर सुमन अपने मायके में शहर के पटियाला चौक पर रहने लगी। उसने इस दौरान उन पर कई झूठे केस भी दर्ज करवा दिया जो कोर्ट में विचाराधीन हैं।

CCTV में कैद हुई वारदात

 सीसीटीवी में कैद वारदात में सामने आया कि एक बदमाश के दोनों हाथों में पिस्तौल थे। वारदात के बाद हमलावर पिस्तौल लहराते हुए फरार हो गए।

 पीठ बैग लटकाए हुए युवक के हाथ में दो पिस्तौल थे जबकि दूसरे के हाथ में एक पिस्तौल थी। दोनों पास में ही अपने दोस्त के साथ स्कूटी पर बैठ कर चाय पी रहे आनंद की तरफ बढ़े और उसके पास पहुंचे ही तीनों पिस्तौल से उस पर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान आनंद ने भागने की कोशिश तो की लेकिन गोली लगने से वह पास में ही गिर गया। इसके बाद फिर से बदमाशों ने उस पर फायरिंग जारी रखी।


 सुबह 7 बजकर 51 मिनट पर दोनों बदमाश बाइक पर सवार होकर रोहतक रोड पुलिस चौकी की ओर भाग निकले। इस दौरान उनका हेलमेट नीचे गिर गया। बीच रास्ते तक एक साइकिल सवार आया तो उस पर पीछे बैठे युवक ने फायर किया।

 पोस्टमार्टम के दौरान छात्र आनंद के शरीर पर गोली के कुल 14 निशान मिले। इस दौरान तीन बुलेट शरीर के अंदर से निकाले गए।

पिता ने कहा- दो दिन से आनंद रोहतक रोड पर जा रहा था सामान लेने

 मृतक आनंद के पिता नरसिंह ने पुलिस को बताया कि पिछले दो दिनों से आनंद कुछ सामान लेने के लिए घर से रोहतक रोड पर जाने की कह रहा था।

रविवार सुबह भी उसके पास किसी का फोन आया था कि वह रोहतक रोड से सामान उठा लाए। इस दौरान सामान आया हुआ नहीं मिला। सोमवार सुबह फिर से उसके पास सामान उठाकर लाने का फोन आया और वह साढ़े सात बजे घर से निकल गया था।

एसपी के आश्वासन पर फैमिली वालों ने उठाया बेटे का शव

 मृतक आनंद के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद फैमिली वालों ने उसे सिविल हॉस्पिटल से उठाने से इंकार कर दिया। इसके बाद डीएसपी कप्तान सिंह मौके पर पहुंचे और उन्हें समझाया। बाद में परिजनों व अन्य लोगों ने एसपी शशांक आनंद से मुलाकात की।

 एसपी के फैमिली वालो को पुलिस सुरक्षा मुहैया करवाने और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देने के बाद ही परिजन शाम को अस्पताल से शव ले जाने को तैयार हुए।

वहीं इस दर्दनाक घटना के पीछे वजह क्या रही होगी वो तो जांच के बाद ही पता चलेगी लेकिन मृतक के पिता की कुछ बाते सामने आई हैं उस हिसाब से ये घटना काफी गम्भीर हैं । वहीं प्यार के नाम पर देश में खैला जा रहा खुनी खैल आखिर कब बंद होगा ये पता नहीं हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement