Advertisement

Advertisement

प्यार की आड़ में किया गैंगरेप,दोस्ती करके पहले खुद तो बाद में पांच दोस्तों को बुला कि घिनौनी करतूत



क्राइम। न्यूज़ । प्रदेश से लेकर देश में माहोल अपराध वाला हो गया हैं । तो वहीं हर रोज आने वाली खबरों से मन विचलित होता रहता हैं । बटाला ,गुरदासपुरएक युवक ने 21 वर्षीय युवती को अपने प्रेमजाल में फंसा दिया। एक दिन युवती उसके साथ गई तो युवक ने उससे दुष्कर्म किया। इसके बाद युवक ने अपने पांच अन्य दोस्तों से युवती का सामूहिक दुष्कर्म करवाया। युवती की शिकायत पर थाना डेरा बाबा नानक की पुलिस ने छह युवकों पर मामला दर्ज किया है। तीन युवकों को गिरफ्तार किया जा चुका है।


युवती के मुताबिक राजन सिंह पुत्र बलविन्द्र सिंह से उसकी फोन पर बातचीत थी। वह उसे लगभग सात-आठ माह से फोन करता था। 3 तीन जून को राजन ने उसे फोन किया और निक्को सरां अड्डे पर उसे बुलाया। उसने इसे सामान्य मुलाकात समझा और उससे मिलने चले गई।

जब वह उसके बताए स्थान पर पहुंची तो वह वहां मोटरसाइकिल लेकर पहुंचा हुआ था। राजन उसे बैठाकर निक्कोसरां के रास्ते पर ले गया। गांव आने से पहले ही एक नई बनी कोठी थी। राजन ने वहां मोटरसाइकिल रोक दी और उसे कोठी में चलने को कहा। वहां उसने उसे जगरूप सिंह पुत्र अमरीक सिंह निवासी निक्कोसरां से मिलाया।

युवती के मुताबिक राजन ने उसे कहा कि इस घर में और कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं है और राजन उसे कमरे में ले गया। इस दौरान राजन ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। लड़की ने जब इसका विरोध जताया तो वह धमकियां देने लगा। साथ उसने युवती से रातभर कोठी में ही रुकने को कहा।

युवती के मुताबिक वह डरी सहमी कोठी में ही रही। इस बीच अचानक राजन के पांच दोस्त जगरूप सिंह पुत्र अमरीक सिंह, रूबल पुत्र बलजीत सिंह, वजीर सिंह पुत्र बलविन्द्र सिंह, पम्मा पुत्र काला तरखान, गोपा पुत्र सुक्ख सभी वासी निक्कोसरां वहां पहुंचे। पांचों ने उससे सामूहिक दुष्कर्म किया। एसआइ अमनदीप कौर ने बताया कि पुलिस ने राजन, जगरूप एवं रूबल को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य फरार हैं।

वहीं इस घटना ने एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार किया हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement