Advertisement

Advertisement

शहर में जगह-जगह लगे फलैक्स,शहरी सौन्दर्यता की उड़ा रहे हैं धज्जियाँ


रायसिहनगर (संजय बिश्नोई) कस्बे में जगह जगह फलैक्स शहरी सौन्दर्यता की उड़ा रहे हैं धज्जियाँ जहां जी में आया वही पर लगाया किसी भी नियम कायदे कानून की नहीं पालना चलाई अपनी मर्जी  माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सैकण्डरी परीक्षा और आठवीं की परीक्षा के परिणाम आने के बाद एम डी पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल अपने स्कूली विज्ञापन के फलैक्स जगह जगह लगवा दिये जो ये तीन प्रकार के है


 (1) एडमिशन को लेकर (2) शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम वाला (3) टोपर आने वालो का तीनो प्रकार के फलैक्स न्यू लाईट सिनेमा की खाली पड़ी दिवार में लगाने पर लोगों के विरोध के वावजुद भी नगरपालिका परमिशन बतलाकर लगवाये थे इसी प्रकार अंडर ब्रिज उंचे घर उंची दिवारे उंची दुकानों पर और हनुमान मंदिर के पास नवनिर्मित सड़क को खोद डाला और लगा दिए फलैक्स ही फलैक्स दिखाई दे रहे हैं जिस तरह किसी चुनावी दफ्तर पर बैनर झण्डे लगे हो वैसे ही जगह जगह फलैक्स दिखाई दे रहे हैं। 



शहर में फलैक्स लगवाने का ठेका युवा के पास है जिससे छोटे फलैक्स धारक फिर भी परमिशन लेते होंगे बाकी तो खाला जी का बाड़ा समझ कर मन मर्जी चला रहे हैं राजनीतिक दावं से भाजपा नेता सांसद निहाल चन्द मेघवाल और पूर्व प्रधान लालचंद मेघवाल की शरण में चल रहे एम डी महाविद्यालय ग्रुप वालों की संस्था एम डी उच्च माध्यमिक विद्यालय ने अपनी मनमर्जी की धौंस ठोकते हुए शहर में सर्वाधिक फलैक्स पम्पलेट की तरह लगवाऐ है। 



विज्ञापन फलैक्स लगवाने के ठेकेदार द्वारा विज्ञापन फलैक्स लगने के बाद वापस उतरवाने का नियम होता है लेकिन यहाँ एक बार जो फलैक्स लग गया वह वापस उतरवाते ही नहीं तेज आंधी आने पर खुद व खुद फटकर उतरते हैं विज्ञापन के फलैक्स लगवाने का ठेका सांसद निहाल चन्द मेघवाल राजनीतिक पावर पर ब्राह्मण युवक ऋषि औझा को 2015 में दिलवाया गया था जिसमें आंधा पीसे कुत्ते खाऐ कहावत चरितार्थ है



इनका कहना है 

निजी सम्पत्ति की दिवारो पर फलैक्स लगवाने के टेंडर नगरपालिका नहीं देती है न्यू लाईट सिनेमा नगरपालिका के निर्धारित स्थान में नहीं आता है हम नगरपालिका के निर्धारित स्थान पर टेंडर देते हैं

 पवन चौधरी ,अधिशाषी अधिकारी -- नगरपालिका रायसिहनगर
             
                   
                   

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement