Advertisement

Advertisement

महिला अध्यापक को हुआ छात्र से इश्क, 17 वर्षीय छात्र को बनाया अपनी हवस का शिकार


क्राइम न्यूज़ । देश में तो हम रोज़ अपराध जगत से जुडी खबरे खूब देखी होगी लेकिन विदेशो में तो हालात ओर भी बुरे होते जा रहा हैं । वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अमरीका के अलबामा में एक स्कूल की महिला टीचर को 17 वर्षीय छात्र के साथ शरीरिक संबंध बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। हैरान करने वाली बात यह है कि इसका खुलासा छात्र की मां ने किया। पुलिस कार्रवाई के बाद संस्थान ने महिला टीचार को नौकरी से निकाल दिया है। आरोपी टीचर अब जेल में बंद है।



एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक छात्र अक्सर फोन से महिला टीचर से बात करता था। एक दिन छात्र पर संदेह हुआ तो उसने उसका मोबाइल फोन चेक किया जिसमें उसकी महिला टीचर के लगातार मैसेज आ रहे थे। इसके बाद महिला ने पुलिस को शिकायत कर कहा कि उसे कुछ गलत होने की शंका है। इसलिए मामले की जांच पुलिस करे।



पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि टीचर की ओर से छात्र को भेजे जा रहो अश्लील मैसेज से उसके बीच रिश्तो खुलासा हो गया। इस बात का भी खुलासा हुआ कि महिला टीचर ने छात्र के साथ इस साल दो बार शरीरिक संबंध बना चुकी थी। 



वहीं इस खबर ने बच्चे और शिक्षक के रिश्ते को तो शर्मसार किया ही हैं साथ ही अपराध जगत में एक और शर्मनाक घटना लिख दी गयी हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement