Advertisement

Advertisement

हनुमानगढ़- सजने लगी एजेंसिया,अब सड़को तक टेंट गाढ़ कर खुलेआम देंगे हादसों को न्यौता !


बेलगाम एजेंसिया कब छोड़ेगी हठधर्मिता

सम्बन्धित अधिकारी आंख मूंद कर देख रहे तमाशा !

कुलदीप शर्मा
हनुमानगढ़ । जिले में हर रोज हो रहे सड़क हादसों से सम्बंधित विभाग कुछ सीख नहीं ले रहा हैं ।  राज्य व केंद्र सरकार कितने ही दावे सड़क सुरक्षा को लेकर कर लेवे लेकिन हनुमानगढ़ में ये दावे फैल ही नज़र आ रहे हैं । 

नवरात्रा पर खुलम-खुला होगा सड़को पर वाहनों का बेचान !
........
जी हां आपको जानकर हैरान होगा कि हम ऐसा क्यूं कह रहे है इसका कारण जान आप हैरान रह जाओगे दैनिक सांयकाल टाइम्स काफी समय से जंक्शन-टाउन रोड़ पर स्थित दोपहिया व चार पहिया एजेंसियों के लापरवाह तरीके से बाहर खुले में रोड़ तक वाहन खड़े करके बेचने पर सवाल उठा रहा हैं । जिसको लेकर डीटीओ राजीव शर्मा ने सभी एजेंसियों पर लापरवाही करने पर ट्रेड लाइसेंस तक निरस्त करने की बात कही थी लेकिन एजेंसियों के कानों तले जूं तक नहीं रेंगी हैं । अब नवरात्रो पर जमकर रोड़ व रोड़ किनारे वाहनों को खड़ा करके बेचा जाएगा जो कि हादसों का कारण बनते है ।

टेन्ट गाड़ कर सड़को तक पहुंच जांयेंगे अतिक्रमणकारी !!
.........
इन एजेंसियों की अगर हम बात करे तो ये आमजन को लोक-लुभावने विज्ञापन देते हुए अपने नए वाहनों को बेचने के लिए रोड़ तक एक टेंट बना कर वाहनों को खड़ा कर देते हैं उसके बाद शुरू होता हैं हादसों को न्यौता देने का बड़ा काम !


आखिर हादसों का जिम्मेदार कौन होगा !!

...........
जंक्शन से टाउन रोड़ बड़ी मुश्किल से ही इतनी चौड़ी हैं कि दो साधनों का एक साथ निकलना मुश्किल होता हैं तो वहीं बची-कुसी कसर एजेंसी वाले निकाल देते है । इस दौरान अगर कोई हादसा होता हैं तो उसकी जिम्मेदारी किसकी होगी ये आप भी जानते हैं और हम भी जानते हैं ।

सड़क तक अतिक्रमण, लेकिन रोकने वाला नहीं आता नज़र !
..........
शहर के चारो तरफ से लेकर मैन बाज़ार तक मे सड़को के ऊपर तक अतिक्रमण किया जा चुका हैं लेकिन कोई उन्हें रोकने वाला नज़र नहीं आ रहा हैं ! वहीं राजस्थान हाई कोर्ट से अतिक्रमण को लेकर नगरपरिषद से लेकर प्रशासन तक को फटकार मिल चुकी हैं लेकिन बात ढाक के तीन पात वाली ही नज़र आ रही हैं  । अब आप सभी बताये अतिक्रमण करवाने की खुली छूट देने का असली जिम्मेदार कौन हैं ??

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement