Advertisement

Advertisement

शैक्षिक सम्मेलन में शिक्षको का भारी जमावडा


जयपुर ।
आज राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय-मालवीय नगर में *राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ जिला शाखा-जयपुर*का दो दिवसीय जिला सम्मेलन का शुभारंभ संसदीय सचिव श्री कैलाश वर्मा, प्रदेशाध्यक्ष माननीय शशिभूषण शर्मा एवं संगठन के संस्थापक संगठन मंत्री माननीय शिवशंकर ओझा जी के कर कमलों से हुआ।
 इस अवसर पर संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं कर्मचारी महासघं के उपाध्यक्ष विपिन प्रकाश शर्मा व प्रदेश मंत्री माननीय अंजनी कुमार शर्मा भी उपस्थित रहे।


 जिला मंत्री हरिश्चन्द्र प्रजापति द्वारा दो दिवसीय सम्मेलन का प्रतिवेदन व कार्यक्रमों का ब्यौरा सदन के सम्मुख पेश किया।इस अवसर पर प्रमुख वक्ताओं ने शिक्षकों की मुख्य माँगो व शिक्षा जगत में आ रही समस्याओं पर विस्तार से मंथन किया।
संसदीय सचिव श्री कैलाश वर्मा ने सदन को आश्वस्त किया कि संगठन के मांग पत्र को माननीया मुख्यमंत्री तक पहुचायेगे व संगठन की सरकार से वार्ता में मध्यस्थ की भूमिका निर्वाह करेंगे।वर्मा ने गुरुओं व उनके कार्यो को नमन किया।
शशिभूषण जी द्वारा संगठन की एकजुटता की महत्ता को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि अब वह समय आ गया है कि सरकार शिक्षकों के हितों ,बेरोजगार शिक्षकों के साथ खिलवाड़ करना बन्द कर दे।

शिक्षा व शिक्षक के साथ प्रयोग करना बंद कर उन्हें उनका वाजिब हक शीघ्रता से प्रदान करे।साथ ही समय वृद्धि को वापस लिया जाए वरना शिक्षक आन्दोलन करने से गुरेज नहीं करेगा।
मुख्य वक्ता विपिन प्रकाश शर्मा ने अपने ओजस्वी उद्बबोधन में 25 बिन्दुओं के मांग पत्र को प्रस्तुत करते हुए पूरजोर शब्दों में सरकार को चेताया कि शिक्षकों की वाजिब मागों को अनदेखा किया गया तो शिक्षक सरकार बना सकता है तो बदल भी सकता है।सरकार समय वृद्धि वापस ले ओर सातवां वेतन लागू करे शीध्र अन्यथा शिक्षको की ओर से एक बडा आन्दोलन किया जायगा!

अंजनी कुमार शर्मा ने पी पी पी मोड पर स्कूलों को देने पर चुटकी लेते हुए कहा कि अगर यह निर्णय वापस नहीं लिया गया तो शिक्षक आगामी चुनाव में सरकार की पीपी बजा देगे।
संगठन मन्त्री शिव शंकर ओझा  ने कहा हमारे लिए वही सरकार सही जो शिक्षकों के आत्म की रक्षा करती हैं!
सम्मेलन मे भारी तादाद मे शिक्षक शिक्षको ने भागीदार करी!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement