शिक्षको के धर्य की परीक्षा ना ले सरकार

जयपुर । राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक सघं के जिला शाखा जयपुर के दो दिवसीय शैक्षिक सम्मेलन मे आज समापन पर प्रदेश अध्यक्ष शशिभूषण शर्मा
  ने संगठनात्मक बिन्दुओं पर प्रकाश डालते कहा हमारे लिए वही सरकार सही जो शिक्षकों के आत्म सम्मान की रक्षा कर सके! 

कर्मचारी महासघं के प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन प्रकाश शर्मा ने कहा  शिक्षको के धर्य की परीक्षा ना ले सरकार सातवां वेतन आयोग लागू शीध्र लागू करे, समय वृद्धी वापस ले , शिक्षको के स्थायीकरण सहित वेतन विसंगति शीध्र दूर करे नही तो राजस्थान का शिक्षक सरकार बना सकता हैं तो बदल भी सकता हैं!

आज सम्मेलन के समापन पर जिला अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा तथा जिला मन्त्री हरीश प्रजापति ने मागंपत्र समेकित प्रदेश कार्यकारिणी को प्रेषित किया !

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ