राजेश इंदौरा
फेफाना . - ग्राम पंचायत स्तर पर राजकीय आदर्श स्टेडियम में चल रही जिला ओलिम्पिक प्रथम प्रतिभा खोज के तहत चौथे दिन प्रतियोगिता का समापन समारोह हुआ। समापन समारोह से पहले खेल प्रेमी प्रधान अमर सिंह पूनियां व समाजसेवी भूराराम चाचाण गांव की टीम व खिलाड़ियों की हौसला बढ़ाने के लिए फ्रैंडली मैच करवाया मैच में दोनों पक्ष अपनी टीम बाँट कर शानदार मुकाबला करवाया मैच के दौरान पूनियां व चाचाण का अपनी अपनी टीम के खिलाड़ियों का हौसला हफजाई देखते ही बनता था।
इस जबरदस्त मुकाबले में पूनियां क्लब विजयी रहा। इससे पहले बैडमिंटन व फुटबॉल का फाइनल मैच हुआ जिसमें फेफाना फुटबॉल क्लब ने सज्जन क्लब को 5-0 से हराया वहीं बैडमिंटन में प्रदीप ग्रोवर ने यशवंत को हराया।
समान समारोह के दौरान प्रधान पूनियां ने बताया कि खेलो को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा चलाई गई इस मुहिम से छिपी हुई प्रतिभा निकलकर सामने आएगी व लुप्त हुए खेलों को नई क्रांति मिलेगी। समाजसेवी भूराराम चाचाण ने कहा कि ओलिम्पिक खेलो से गांव के खिलाड़ियों में खेल की भावना बढ़ेगी उन्होंने इस तरह की प्रतियोगिता हर साल करवाने की बात कही।
सरपंच प्रतिनिधि मान सिंह बिजारणियां, उपसरपंच मंगतूराम भादू,पूर्व सरपंच राम जी लाल सुथार ने भी विचार रखे। इस दौरान राजेश पूनियां, गोपीराम छापोला,रणजीत बिजारणियां,रवि शर्मा,प्रदीप ग्रोवर व सुरेश बिजारणियां,राजेन्द्र,असलम इत्यादि मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे